ईवीएम से पर्ची
जैसे हम एटीएम से पैसे निकालते हैं और हमें एक पर्ची मिलती है उसी प्रकार इवीएम में जैसे ही हम वोट के लिए बटन दबायेंगे मतदाता को एक पर्ची मिलेगी यह पर्ची मतदाता को केवल 15 सेकण्ड केे लिए ही दिखाई देगी और उसके बाद यह पर्ची अपने आप ही मशीन के ही अंदर बने कम्पार्टमेण्ट में गिर जाऐगी
फोटो युक्त मतदान पर्ची
चुनाव आयोग प्रत्येक मतदाता केे घर तक वोटरों की फोटो युक्त मतदान पर्ची पहुॅचाऐगा इस मतदाता पर्ची को मतदाओं का पहचान पत्र भी माना जाऐगा इस पर्ची पर वोटर केे फोटे के साथ बार कोड भी होगा तथा अन्य संबधिंंत जानकारियॉ अंकित होंंगी
वोटर गाइड
मतदाता पर्ची के साथ-साथ प्रत्यके घ्ज्ञर में वोटर के लिए रंगीन बोशर यानि वोटर गाइड पुस्तिका भी पहुॅॅॅचाई जाएगी वोटर गाइड पुस्तिका हिन्दी,अंग्रेजी, सहित स्थानीय भाषाओं में प्रकाशित होगी
मतदाता सुविधा काउण्टर
चुनाव आयोग द्वारा इस बार प्रत्येेक बूथ पर मतदाता सुविधा काउण्टर खोजा जाएगा इस पर मौजूद अधिकारी मतदाता को उसके बूथ पर मतदाता सूची में उसके नाम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराऍगें
जन सुविधाऍ
मतदाता केन्द्र पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाऍ का भी बिशेष ध्यान रखा जाएगा इसमें पीने का पानी, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, दिव्यॉगों हेतु रैंप,वोटिंग कम्पार्टमेंण्ट आदि शामिल हैं
वोटिंग कम्पार्टमेण्ट
चुनाव आयोग अब चुनावों में वोटिंग कम्पार्टमेण्ट का इस्तेमाल करेगा यह प्लास्टिक सीट से बना 30 इंच ऊचाई का होगा जिसे वोटिंग मशीन के चारों और प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगाया जाऐगा
दृष्टिहीन मतदाता
चुनाव आयोग अन्ध विद्घालयों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर दृष्टिहीन मतदाओं के लिए खास सुविधा उपलब्ध करायेगा दृष्टिहीन मतदान अधिकारीयों को ऐसे ही मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जाऐगा ताकि वोटरों और मतदान अधिकारीयों को अधिक दूर न जाना पडे
ईटीबीपीएस
चुनाव आयोग अब चुनावों में सेना, अर्धसैनिक बलों हेतु इलेक्टॉनिकली ट्रांसलिटेड पोस्टर बैलेट सिस्टम कर इन्तजाम भी करेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें