जानें क्या है सांसद आदर्श ग्राम योजना - Sansad Adarsh Gram Yojana In Hindi - भारत के गांवों की हालत सुधारने के लिए 11 अक्टूबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत की है तो आइये जानें क्या है सांसद आदर्श ग्राम योजना - Sansad Adarsh Gram Yojana In Hindi
जानें क्या है सांसद आदर्श ग्राम योजना - Sansad Adarsh Gram Yojana In Hindi
यह भी पढें - जानें राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में- इस योजना में आर्दश गॉव में सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का पूर्ण उपयोग किया जाऐगा
- इस योजना में प्रत्यके सासंद आपने संसदीय क्षेत्र कोई तीन गॉव गोद लेंगे और उन गॉवों में वर्ष 2019 तक बुनियादी एवं संस्थागत ढॉचा विकसित करने की जिम्मेदारी उठाएंगे
- यह योजना ग्राम विकास योजना के तहत चलाई जाऐगी
- लेकिन यह गॉव उस सासंद का खुद का गॉव और सुरराल नहीं हो सकता है
- इस योजना के तहत गॉव के बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल होना चाहिए
- गॉव में अच्छा और पक्का ग्राम पंचायत भवन होना चाहिए
- गॉव में एक धर्मिक स्थल होना चाहिए जिसकी नियिमत रूप से सफाई होनी चाहिए
- अगर गॉव में कोई गर्भवती महिला हो तो उसे सम्पूर्ण आहार प्रदान किया जाए जिससे वह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके
- गॉव में गोबर गैस का एक सार्वजनिक संयंत्र बनाया जाए ताकि गॉव की महिलाऐं ईंधन से उठने वाले धुंए से बच सकें
- सांसद आर्दश ग्राम योजना का उद्देश्य सभी के लिए शिक्षा सुविधाएं, वयस्क साक्षरता, ई-साक्षरता सुलभ कराना है
- इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी को प्रमुख अधिकारी माना जाऐगा
Tag - sansad adarsh gram yojana scheme, essay on adarsh gram yojana, vidhayak adarsh gram yojana in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें