अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:04:00 AM A+ A- Print Email
जानें राष्‍ट्रीय चिकित्सक दिवस के बारे में - Know About National Doctors Day - प्रत्‍येक वर्ष 1 जुलाई के दिन को राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस (National Doctors Day) के रूप में मनाया जाता है यह दिवस पृथ्वी पर मानवों का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों को समर्पित है तो आइयेे जानें राष्‍ट्रीय चिकित्सक दिवस के बारे में - Know About National Doctors Day

जानें राष्‍ट्रीय चिकित्सक दिवस के बारे में - Know About National Doctors Day


  • यह दिवस प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) के जन्म और मृत्यु की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है
  • डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्‍म और उनकी मृत्‍यु एक ही दिन यानि 1 जुलाई को हुई थी
  • इनका जन्म 1 जुलाई सन् 1882 को बिहार राज्य के पटना ज़िले में बांकीपुर में हुआ था
  • इनके पिता का नाम श्री प्रकाश चंद्र राय और माता का नाम श्रीमती कमिनी देवी था
  • इन्‍होंने सन 1897 में पटना के कोलीजिएट स्कूल से मैट्रिकुलेशन की परीक्षा को पास की
  • उसके बाद कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से अपना इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की
  • इसके बाद पटना विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की
  • इसके बाद सन 1909 में सेंट बर्थोलोमिउ हॉस्पिटल से एम.आर.सी.पी. और एफ.आर.सी.एस. करने के लिए ये इंग्लैंड चले गए
  • वहॉ 2 साल और तीन महीनो में अपनी पढाई को पूरा करके सन 1911 में ये भारत लौट आये
  • देश वापस आकर डॉ बिधान चन्द्र रॉय जी सन 1942 में कलकत्ता विश्विद्यालय के उपकुलपति बने
  • द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कोलकाता में शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए उन्हें "डॉक्टर ऑफ़ सांइस" की उपाधि दी गयी
  • इन्‍होंने राजनीति की शुरुआत सन 1923 से की और बैरकपुर निर्वाचन-क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव को लड़ेे और जीते
  • राजनीति में प्रवेश करते हुऐ उन्होंने 1926 को अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया था
  • इसके बाद 1928 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य चुने गए
  • उन्हें 'बंगाल का मसीहा' भी कहा जाता है
  • ये देश की आजादी के बाद सन 1948 से लेकर सन 1962 तक पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री रहे
  • वर्ष 1991 से भारत में इस दिन को 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' के रूप में मनाने की शुरूआत हुई थी
  • उन्हें 1961 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया गया था
  • डॉ॰ बिधान चंद्र राय जी का निधन 1 जुलाई 1962 को 80 वर्ष की अवस्‍था में हर्टअटैक की वजह से हो गया था
  • डॉ. बिधान चंद्र रॉय जी ने अपना घर भी नर्सिंग होम के लिए दान दे दिया था
  • वर्ष 1967 में दिल्ली में उनके सम्मान में डॉ. बीसी राय स्मारक पुस्तकालय की स्थापना की भ‍ी गई

Tag - When and What Is National Doctors' Day, National Doctors Day 2019, national doctors day in india, happy doctors day 2019, biography of dr bidhan chandra roy, bidhan chandra roy death, dr bidhan chandra roy birthday

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें