गोपाल दास नीरज का जीवन परिचय - Biography of Gopal Das Neeraj - सदाबहार नगमों के रचयिता, 'कलम के जादूगर' गोपाल दास नीरज हिन्दी साहित्यकार, शिक्षक, एवं कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य वाचक एवं फ़िल्मों के गीत लेखक थे इन्हेें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा दो-दो बार सम्मानित किया गया था तो आइये जानते हैं गोपाल दास नीरज का जीवन परिचय - Biography of Gopal Das Neeraj
गोपाल दास नीरज का जीवन परिचय - Biography of Gopal Das Neeraj
- गोपाल दास नीरज जी का जन्म 4 जनवरी, 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा के 'पुरावली' नामक ग्राम में एक साधारण कायस्थ-परिवार में हुआ था
- इनके पिता का नाम बाबू ब्रजकिशोर सक्सेना था
- नीरज जी ने 1942 में एटा से हाई स्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और 1949 में 'इण्टरमीडिएट' की परीक्षा उत्तीर्ण की थी
- ये 1942 में हाई स्कूल की परीक्षा उर्तीण करने के बाद दिल्ली आए और यहाँ सरकार के सप्लाई-विभाग में टाइपिस्ट लग गये
- नौकरी के साथ-साथ 1951 में बी0ए0 और 1953 में प्रथम श्रेणी में हिंदी से एम0ए0 किया था
- दिल्ली में नौकरी करने के बाद सन् 1946 में वह कानपुर चले गये और कुछ दिन तक वहाँ के 'डी.ए.वी. कॉलेज' में क्लर्क रहे थे
- इसके बाद इनका विवाह हो गया और इसके बाद उन्हें वाल्कर्ट ब्रादर्स नामक एक विदेशी कम्पनी में स्टेनो टाइपिस्ट का कार्य मिल गया
- नीरज जी वर्ष 1955 में एक वर्ष तक वह 'मेरठ कॉलेज' में प्राध्यापक रहे थे
- गोपाल दास नीरज जी साल 1967 के आम चुनाव में कानपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे
- इसके बाद ये अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक नियुक्त हो गये और मैरिस रोड जनकपुरी अलीगढ़ में स्थायी आवास बनाकर रहने लगे
- वर्ष 1955 में ‘कारवां गुजर गया’ गीत के पहली बार रेडियो से प्रसारित होते ही वे रातों-रात विश्व प्रसिद्ध हो गए थे
- नीरज जी को साल 1991 में उन्हें पद्मश्री से और साल 2007 में पद्मभूषण दिया गया था
- फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार 1970, 1971, 1972 में फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था
- नीरज जी अलीगढ में स्थित मंगलयान विश्व विद्यालय ने वर्ष 2012 में कुलाधिपति नियुक्त किया था
- इनका निधन 19 जुलाई 2018 को नई दिल्ली स्थित एम्स में हो गया ये 93 वर्ष के थे
Tag - Gopaldas Neeraj, Gopaldas Neeraj Biography in Hindi, About Gopaldas Neeraj, gopal das neeraj death, important information gopal das neeraj, know some interesting things about poet gopaldas neeraj
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें