जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना - Know what is the prime ministerhousing plan - इस योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Shri Narendra Modi) ने की इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक भारत के गरीबों को स्वयं का पक्का धर उपलब्ध कराना है तो आइये जानते हैंं जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना - Know what is the prime minister housing plan
जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना - Know what is the prime minister housing plan
- इस योजना में बनाये गये धरों को 25 स्क्वेयर मीटर में बनाया जाऐगा
- इस योजना में लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे
- इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनके किसी भी सदस्य के पास भारत के किसी भी भाग में अपना पक्का मकान नहीं है
- इस योजना पर होने वाले खर्च को केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर देंगी
- इस योजना में मैदानी क्षेत्रों में 1 लाख 20 हजार रूपये और पहाडी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रूपये प्रदान किये जाऐंगे
- यह राशि लाभार्थी के बैंक एकाउंट में भेजी जाऐंगी तो इस योजना के लिए लाभार्थी का बैंक एकाउंट होना आवश्यक है
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, माइनॉरिटीज के लोग प्रथम दावेदार होगें
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पार वीपीएल कार्ड होना आवश्यक है
- योजना के लिए आवेदन परिवार की महिला के नाम करना होगा
- आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिऐ
- इस योजना को तीन चरणों में बॉटा गया है
- प्रथम चरण 2015 से 2017 तक चलेगा जिसमें चयनित राज्यों के 100 शहरों में कार्य किया जाऐगा
- दूसरा चरण 2017 से 2019 तक चलेगा जिसमें 200 शहरों में कार्य चलेगा
- तृतीय चरण में 2019 से 2022 तक चलेगा जिसमें अन्य बचे हुऐ शहरों को शामिल किया जाऐगा
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें