जानें क्या है समग्र शिक्षा योजना - Know about samagra shiksha yojana - भारत सरकार ने 24 मई 2018 को समग्र शिक्षा योजना की शुरूआत की है इस योजना की शुरूआत मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने की तो आइये जानें क्या है समग्र शिक्षा योजना - Know about samagra shiksha yojana
जानें क्या है समग्र शिक्षा योजना - Know about samagra shiksha yojana
यह भी पढें - जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना- यह योजना प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित होगी
- यह योजना 75,000 करोड़ रुपये के व्यय के साथ 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी
- इसके माध्यम से शिक्षा का स्तर सुधारने तथा तकनीकी इस्तेमाल बढ़ाकर विद्यार्थी और शिक्षकों को अधिक सशक्त बनाया जायेगा
- योजना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है तथा साथ ही बच्चों को समग्र रूप से विकास की ओर ले जाना है
- इसमें पांचवी तक के स्कूल में खेल सामग्री के लिए हर साल 5,000 रुपये, दसवीं तक के स्कूल में 10,000 तथा 12वीं तक के स्कूलों में 15,000 रुपये दिए जाएंगे
- सभी स्कूलों में एक घंटा फिजिकल एक्टिविटी के लिए देना अनिवार्य होगा
- हर स्कूल में लाइब्रेरी होगी जिसके लिए केंद्र सरकार किताबों के लिए हर वर्ष 5,000 से लेकर 20,000 तक की सहायता राशि मुहैया कराएगा
- इस योजना में विकलांग विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए 200 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा
- इसके तहत नए स्कूलों की स्थापना और पुराने का अपग्रेडेशन किया जाऐगा
- इस योजना में कम आबादी, पहाड़ी क्षेत्र और घने जंगली इलाके व अन्य दुर्गम क्षेत्र में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोलेे जायेंगे
Tag - Samagra Shiksha, Government launches Samagra Shiksha scheme, Samagra Shiksha Abhiyan, samagra shiksha abhiyan 2018, samagra shiksha abhiyan in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें