जानें मानव शरीर के कंकाल के बारे में - Know about the Skeleton of the Human Body - मानव कंकाल शरीर की आन्तरिक संरचना होती है एक वयस्क मानव शरीर में विभिन्न आकार और आकृतियों की 206 हड्डियां होती हैंं जो एक दूसरेे से आपस में दृढ सौत्रिक ऊतकों से बंधी रहती है हॉलांकि जन्म के समय इस हड्डियों की संख्या 306 होती हैं जो संगलित होकर 206 रह जाती हैं तो आइये जानते हैं जानें मानव शरीर के कंकाल के बारे में - Know about the Skeleton of the Human Body
जानें मानव शरीर के कंकाल के बारे में - Know about the Skeleton of the Human Body
यह भी पढें - मानव हृदय के बारे में रोचक तथ्य
हड्डियां शरीर की सबसे कठोर ऊतक हैं जिसमें अकार्बनिक पदार्थों की मात्रा सर्वाधिक होती है हड्डियां मांंसपेशियों के नीचे स्थिर होती हैं तथा मांसपेशियॉ त्वचा से ढकी रहती हैैं शरीर की सबसे छोटी हड्डी कान की स्टेपीज (Stapes) और सबसे बडी हड्डी जॉघ मेें फीमर (Femur) की हाती है
कंकाल को मुख्य रूप से दो वर्गों में बॉटा गया हैै
अक्षीय कंकाल (axial skeleton) - अक्षीय कंकाल उन हड्डियों से निर्मित होते हैं जो शरीर के अनुलम्ब अक्ष पर स्थित रहते हैं इसके अन्तर्गत खोपड़ी (Skull), कंठास्थि (Hyoidbone), कशेरूक दंड (Vertebral column), उरोस्िथ (Sternum), तथा पसलियॉ (Ribs) आती हैं इसमें कुल 80 हड्डियां होती हैं
अनुबंंधी कंकाल (Appendicular skeleton) - इसके अंतर्गत हाथ-पैरों की हड्डियां एव मेंखलाएॅॅ आती हैं इसमें कुल 126 हड्डियां हैंं
हड्डियों की संरचना एवं बनावट - Bone structure and texture
हड्डियां शरीर का सबसे कठोर ऊतक है जो जल, कार्बनिक पदार्थ एवं अकार्बनिक पदार्थ का बना होता हैै इसमें 20% जल, 30-40% कार्बनिक पदार्थ जिसमें मुख्य रूप से ओसीन, ओसियोएल्ब्यूमिन तथा ओसियोम्यूकॉयड उपस्थित रहते हैं और 40-50% अकार्बनिक पदार्थ जिसमें कैल्सियम एवं फास्फोरस लवण उपस्थित रहतेे हैं हड्डियों की कठोरता कैल्सियम फॉस्फेेेट एवं मैग्नीशियम कार्बोनेट की उपस्थित के कारण होता है इस प्रकार हडि्डयोंं का 1/3 भाग कार्बनिक पदार्थ तथा 2/3 भाग अकार्बनिक पदार्थ का बना होता है उम्र बढने के साथ-साथ कार्बनिक पदार्थ की मात्रा कम होती जाती है तथा खनिज लवण की मात्रा बढती जाती हैै यही कारण है कि वृद्धावस्था में अगर हड्डियां टूट जाती हैं तो वे जुडने में काफी समय लेती हैं
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें