अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:57:00 AM
सूर्य शक्ति किसान योजना - Surya shakti Kisan Yojana - गुजरात सरकार ने ज्योति ग्राम योजना की सफलता के बाद किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है इस योजना के द्वारा मिलने वाली बिजली को किसान अपने कार्यों में उपयोग करेंगे तो आइये जानते हैं क्‍‍‍‍या है सूर्य शक्ति किसान योजना - Surya shakti Kisan Yojana

सूर्य शक्ति किसान योजना - Surya shakti Kisan Yojana

यह भी पढें - जानें क्‍या है समग्र शिक्षा योजना


  • इस योजना में सरकार किसानों को खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए एक बड़ी राशि की सब्सिडी भी देगी.
  • सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रति वर्ष 175 मेगावाट बिजली प्राप्त हो सकेगी
  • राज्य के किसान पांच फीसद रकम लगाकर अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकेंगे
  • किसान 60 फीसद रकम सरकार देगी और 35 फीसद उन्हें कर्ज लेना होगा
  • इससे पैदा होने वाली बिजली का किसान इस्तेमाल करेंगे और बची बिजली सरकार को बेचेंगे
  • सरकार इन किसानों से सात वर्ष तक सात रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी
  • इस योजना के तहत किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली मिलेगी
  • इस योजना के तहत 33 जिलों में लगभग 12700 किसानों को लाभांवित्‍त किया जाऐगा

Tag - Solar Subsidy Scheme Archives, solar pump scheme in gujarat, Gujarat Suryashakti Kisan Yojana

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें