अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:57:00 AM A+ A- Print Email
माउंट एवरेस्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Mount Everest - जब भी कही सबसे ऊचे पर्वतों की बात होती हैै तो सबसे पहले नाम आता है नेपाल में स्थित एवरेस्ट पर्वत का, यह पर्वत दुनियॉ का सबसे ऊचॉ पर्वत है इसकी ऊचाई 8848 मीटर है तो आइये जानते हैं माउंट एवरेस्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य - Interesting facts about mount everest

माउंट एवरेस्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य - Interesting facts about mount everest

  • नेपाल में इस एवरेस्‍ट को सागरमाथा के नाम से जाना जाता है इस नाम को नेपाल के इतिहासकार बाबुराम आचार्य ने 1930 में रखा था
  • अपनी विशालता के लिए इस पर्वत को विश्‍व का मुकट भी कहा जाता है
  • अब तक 5000 लोग एवरेस्‍ट के शिखर तक पहॅुचने की कोशिश कर चुके हैं जिनमें 19 भारतीय भी शामिल हैं
  • एवरेस्‍ट पर चढाई करने के लिए पहले करीब 15 लाख रूपये की रकम अदा करनी होती थी
  • लेकिन वर्ष 2015 से अब नेपाल सरकार ने इसे कर करीब 7 लाख रूपये कर दिया है
  • इस पर्वत की खोज सबसे पहले सर्वेक्षण वैज्ञानिक जार्ज एवरेस्‍ट ने 1830 से 1834 तक करने की कोशिश की थी लेकिन वे इसकी खोज पूरी नहीं कर पाये थे हांलाकि इन्‍होनें काफी हद तक इसकी खोज कर ली थी
  • इसके बाद एंड्रयू वॉ ने भारत की सबसे ऊॅची चोटी के सर्वेक्षण के दौरान इस पर्वत की खोज की थी
  • इन्‍होंने ने ही वर्ष 1865 में इस पर्वत का नाम एवरेस्‍ट पर्वत रखा था
  • इस पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए 18 अलग-अलग रास्ते मौजूद हैं
  • एवरेस्‍ट पर एक स्‍थान है जिसे डेथ जोन कहते हैंं इस स्‍थान पर लगभग 200 से ज्‍यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं
  • जापान की जंको ताबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला थी जिन्‍होंने 1975 इस पर्वत पर चढाई की थी
  • माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुँचने वाला पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग थे इन्‍होंने 29 मई 1953 को एवरेस्‍ट पर फतह हासिल की थी
  • एवरेस्‍ट पर सबसे ज्‍यादा 21 बार चढने का रिकॉर्ड नेपाल के अपा शेरपा और पुभु ताशी शेरपा के नाम है इन्‍होंने 2011 से 2013 के बीच ये रिकॉर्ड बनाया था
  • नेपाल के नवांग गोम्‍बू पहले ऐसे व्‍यक्ति थे जिन्‍होंने इस पर्वत पर दो वार चढाई की थी पहली बार 1992 में और दूसरी 1993 में
  • जापान की तामे वतनाबे ने 73 वर्ष की उम्र में एवरेस्‍ट पर चढाई की थी ये एवरेस्‍ट पर चढने वाली सबसे अधिक उम्र पहली महिला थी इन्‍होंने 2012 में ये खिताब जीता था
  • जापान केे युइचिरो मिउरा ने 80 वर्ष की उम्र में एवरेस्‍ट पर चढाई की थी ये एवरेस्‍ट पर चढने वालेे सबसे अधिक उम्र पहले पुरूष थे इन्‍होंने 2013 में ये खिताब जीता था
  • अरुणाचल प्रदेश की निवासी अंशु जामसेन्पा 5 दिन में 2 बार एवरेस्ट पर चढ़ी वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं
  • उत्तर प्रदेश की अरुणिमा सिन्हा दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली विकलांग महिला हैं
  • अमेरिका के जॉर्डन रोमेरो ने 13 साल 10 माह 10 दिन की उम्र में एवरेस्‍ट पर चढाई कर सबसे युवा पर्वतारोही का खिताब अपने नाम किया
  • एवरेस्‍ट पर चढने वाली सबसे कम उम्र की युवा महिला पर्वतारोही भारत की मलावाथ पुरना हैंं इन्‍होंने 13 साल 11 माह की उम्र में एवरेस्‍ट पर चढाई की थी
  • भारत की ताशी और नौग्‍शी दो जुडवां बहनें हैं जिन्‍होंने एवरेस्‍ट की चढाई की इन्‍होंने 2013 में इस पर्वत पर फतह हासिल की थी
  • नेपाल के पेम दोरजी और मोनी मुलेपति ने 2005 में एवरेस्‍ट पर चढाई की और वहीं पर अपनी शादी भी की थी

Tag - Everest Facts for Kids, interesting facts about Mt. Everest, Little Known Facts About Mt. Everest, Amazing Mount Everest Facts that will Shock You, mount everest facts and history

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें