जानें वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से क्यों होती है - Why Does the New Year Start onJanuary 1 - दोस्तों जैसे कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी के दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है इसे लगभग सभी देशों में मनाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 1 जनवरी से ही वर्ष की शुरूआत क्यों होती है तो आइये जानें वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से क्यों होती है - Why Does the New Year Start on January 1
जानें वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से क्यों होती है - Why Does the New Year Start on January 1
1 जनवरी यानि नववर्ष को हर कोई अपने ठंग से मनाता है भारत में नर्व वर्ष को अलग-अलग धर्मों द्वारा अलग अलग दिन मनाया जाता है ज्यादातर ये तिथियां मार्च और अप्रैल के महीने में पड़ती हैं जो लोग नानकशाही कैलेंडर को मानते हैं वे नया साल बैशाखी के रूप में 13 अप्रैल को मनाया जाता है इस कैलेंडर के अनुसार यह दिन मार्च में होली के दूसरे दिन पडता है जैन धर्म के लोग नववर्ष को दिवाली के अगले दिन मनाते हैं यह भगवान महावीर स्वामी की मोक्ष प्राप्ति के अगले दिन से शुरू होता है हिन्दू धर्म में नववर्ष का आरंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार
भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी इसलिए इस दिन से नए साल का आरंभ भी होता है इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम महीने की पहली तारीख को नया साल हिजरी शुरू होता हैलेकिन जिस कैलेंडर में नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है उसे ग्रिगोरियन कैलेंडर के नाम से जाना जाता है जिसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई थी इस कैलेंडर की शुरूआत ईसाईयों ने क्रिसमस की तारीख निश्चित करने के लिए की थी। क्योंकि इस कैलेंडर से पहले 10 महीनों वाला रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था लेकिन इस कैलेंडर में कई गलतियां होने की वजह से हर साल क्रिसमस की तारीख कभी भी एक दिन में नहीं आया करती थी
इसी वजह से अमेरिका के नेपल्स के फिजीशियन एलॉयसिस लिलिअस ने एक नया कैलेंडर प्रस्तावित किया रूस के जूलियन कैंलेंडर में कई सुधार हुए और इसे 24 फरवरी को राजकीय आदेश से औपचारिक तौर पर अपना लिया गया
यह राजकीय आदेश पोप ग्रिगोरी ने दिया था, इसीलिए उन्हीं के नाम पर इस कैलेंडर का नाम ग्रेगोरियन रखा गया और 15 अक्टूबर 1582 को लागू कर दिया गया। आज यही ग्रेगोरियन कैलेंडर पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी में मौजूद पहले दिन यानि 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें