अभिमन्‍यु भारद्वाज 7:03:00 PM
कादर खान का जीवन परिचय - Biography of Kader Khan in Hindi - भारतीय फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, कॉमिडियन, निर्देशक हैं जिन्‍होंने लगभग 300 भारतीय फिल्‍मों में कार्य किया है जिनका हाल ही में 1 जनवरी 2019 को 81 वर्ष की अवस्‍था में निधन हो गया तो आइये जानते हैं कादर खान का जीवन परिचय - Biography of Kader Khan in Hindi

कादर खान का जीवन परिचय - Biography of Kader Khan in Hindi


  • कादर खान का जन्‍म 22 अक्‍टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था
  • इनके पिता का नाम अब्‍दुल रहमान और माता का नाम इकबाल बेगम था
  • इनके पिता इन्‍हें ले‍कर इनके वचपन में ही मुम्‍बई आ गये थे
  • कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी
  • उसके बाद उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की
  • उन्होंने इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा कर रखा है फिल्म जगत में आने से पहले पहले वह एक कॉलेज में लेक्चरर थे
  • कादर खान ने जब कॉलेज के वार्षिकोत्‍सव के फंक्‍शन में प्‍ले में हिस्‍सा लिया तो लोगों ने इसकी बहुत प्रशंसा की थी
  • इनके प्‍ले से दिलीप कुमार काफी प्रभावित हुए और उन्होंने खान को दो फ़िल्मो में काम दे दिया जो सगीना महतो और बैराग थींं
  • इन्‍होंने वर्ष 1973 में फिल्‍म दाग के साथ फिल्‍मों में अपने केरियर की शुरूआत की थी
  • इस फिल्‍म में इन्‍होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी
  • ये टेलीविजन पर एक कॉमेडी शो 'हंसना मत' प्रसारित कर चुके हैं जिसे उन्होंने खुद बनाया था
  • इन्‍हें 2013 में इनके फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवार्ड से नवाजा गया
  • कादर खान 1982 और 1993 में बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्म फेयर जीत चुके हैं
  • इनको 1991 को बेस्ट कॉमेडियन का और 2004 में बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्म फेयर मिल चुका है
  • कदर खान जी को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में देखा गया था
  • इनका निधन कनाडा के टाइम के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे हो गया


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें