जानें LPG और CNG में क्या अंतर है - Know what is the difference between LPG and CNG - LPG और CNG ये नाम काफी सुनने को मिलते हैैं पर क्या आपने सोचा है कि इन दोनों में अंतर क्या है अगर नहीं तो आइये जानें LPG और CNG में क्या अंतर है - Know what is the difference between LPG and CNG
जानें LPG और CNG में क्या अंतर है - Know what is the difference between LPG and CNG
एलपीजी (LPG) के बारे मेें
- एलपीजी जिसका पूरा नाम लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (Liquefied petroleum gas) है
- एलपीजी कई गैसों के मिश्रण से तैयार की जाती है
- LPG उच्च ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है और सामान्य ताप और दाव पर गैसीय अवस्था में पाई जाती है
- इस गैस को रसोई गैस के रूप में अधिक जाना जाता है
- इसका प्रयोग घरों में खाना पकाने, गरम करने वाले उपकरणों एवं कुछ वाहनों में इंधन के रूप में प्रयुक्त होती है
सीएनजी (CNG) के बारे मेें
- सीएनजी का पूरा नाम संपीडित प्राकृतिक गैस (compressed natural gas) है
- सीएनजी को नेचुरल गैस के कंप्रेस कर बनाया जाता है
- CNG को द्रव अवस्था में लाने के लिए 0 से भी 164 डिग्री नीचे का तापमान चाहिए होता है
- इसका प्रयोग अधिकतर वाहनों के ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है
- सीएनजी नेजुरल गैस होने के कारण प्रदूषण कम मात्रा में करती है
- ये दुसरे ईंधनों की तुलना में थोडी सस्ती भी होती है
dhanywaad sir
ReplyDelete