जानें क्या होता है सर्जीकल स्ट्राइक - Know what is surgical strikes - सर्जीकल स्ट्राइक सैना द्वारा सीमा को पार कर की गई एक ऐसी कार्यवाही होती है जिसमें सेना बडे ही गुप्त तरीके से अपने टारगेट पर हमला कर उसे पूरी तरह खत्म कर देती है तो आइये जानें क्या होता है सर्जीकल स्ट्राइक - Know what is surgical strikes
जानें क्या होता है सर्जीकल स्ट्राइक - Know what is surgical strikes
यह भी पढें - भारतीय थल सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Indian Army facts in Hindi- असल में यह सेना द्वारा किया जाने वाला एक नियंत्रित हमला होता है
- इस कारवाई के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाता है कि आसपास रहने वाले लोगों, इमारतों और गाड़ियों को कोई नुकसान न पहुंचे
- इस प्रकार के ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए सरकार, खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की आवश्यकता होती है
- इस घटना के बाद किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता को भी तैयार रखा जाता है
- अमेरिका ने पाकिस्तान में सर्जीकल स्ट्राइक की सहायता से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन का मार गिराया था
ag - Indian Line of Control strike, surgical strike essay, Facts About Surgical Strikes
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें