इन देशों में मान्य है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस - Countries Where Indian DrivingLicence is Valid - जैसा कि हम जानते हैं भारत में गाडी चलाने के परिवहन विभाग द्वारा जारी वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है अगर आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप कानूनी तौर पर भारत में गाडी नहीं चला सकते हैं अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलाते हुए पकडे जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड सकता है और आपको सजा भी हो सकती है पर क्या आप जानते हैं आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर भारत के साथ अन्य देशों में गाडी चला सकते हैं तो आइये जानें इन देशों में मान्य है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस - Countries Where Indian Driving Licence is Valid
इन देशों में मान्य है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस - Countries Where Indian Driving Licence is Valid
यह भी पढें - उत्तर प्रदेश के वाहन पंजीकरण संख्या कोडजर्मनी (Germany)
भारत से जर्मनी की दूरी 6,748 किलोमीटर है यहॉ आप छ: माह तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं यहां आपको छह महीनें तक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन यहां गाड़ी चलाते वक्त पूरा पेपर रखना अनिवार्य हैअमेरिका (America)
भारत से अमेरिका की दूरी 11,645 किलोमीटर है अमेरिका में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस एक साल तक के लिए वैध है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में बना हो साथ ही आपको एक फॉर्म I-94 की कॉपी की भी जरुरत होगी जिसमें अमेरिका में आपका आने की तारीख लिखी होगी
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
भारत से ऑस्ट्रेलिया की दूरी 7,809 किलोमीटर है ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरह ही सड़क के बाईं ओर ड्राइविंग की जाती है अगर आपके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप 3 महीने तक क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी क्षेत्र और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में गाड़ी चला सकते हैंफ्रांस (France)
भारत से फ्रांस की दूरी 7,364 किलोमीटर है यहॉ आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 साल तक ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं लेकिन आपको साथ में लाइसेंस की फ्रेंच कॉपी अपने साथ रखनी होगी
साउथ अफ्रीका (South Africa)
भारत से साउथ अफ्रीका की दूरी 8,250 किलोमीटर है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर आप यहॉ गाडी चला सकते हैं लेकिन आपका लाइसेंस अंग्रेजी में होना जरुरी है साथ ही आपके लाइसेंसे में आपको फोटो के साथ आपके साइन होना बेहद जरूरी है
स्विट्जरलैंड (Switzerland)
भारत से स्विट्जरलैंड की दूरी 6,902 किलोमीटर है स्विट्जरलैंड में गाड़ी सड़क के दायीं ओर चलाई जाती है. यहाँ आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से 1 साल तक गाड़ी चला सकते हैं यहां भी आपके ड्राइविंग लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है
नॉर्वे (Norway)
भारत से नॉर्वे की दूरी 6,957 किलोमीटर है गाड़ियाँ सड़क के दायीं तरफ चलायीं जाती हैं यहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर सिर्फ 3 महीने ही गाड़ी चला सकते हैं इसके साथ ही लाइसेंस का अंग्रेजी में होना भी जरूरी है
इंग्लैंड (England)
भारत से इंग्लैंड की दूरी 7,544 किलोमीटर है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप यहॉ एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं यहॉ आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ सिर्फ छोटी कार और बाइक ही अपने लाइसेंस से चला सकते है
Tag - Many countries allow usage of Indian driving licences, Countries to go on a roadtrip with your Indian driving licence, Driving licence in India, indian international driving license valid countries
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें