अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:00:00 PM
विश्‍व के इन देशों में भी मान्‍य है भारत की मुद्रा - currency of India is valid inthese countries - जैसा कि हम जानते हैं डॉलर को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल करेंसी माना जाता है क्‍योंकि डॉलर ही एक मात्र ऐसी करंसी है जिसे दुनियॉ के अधिकतर देशों में चलती है लेकिन भारत की मुद्रा रूपया भी दुनियॉ के कुछ देशों में मान्‍य है तो आइये जानते हैं विश्‍व के किन देशों में मान्‍य है भारत की करंसी विश्‍व के इन देशों में भी मान्‍य है भारत का रूपया - currency of India is valid in these countries

विश्‍व के इन देशों में भी मान्‍य है भारत का रूपया - currency of India is valid in these countries

यह भी पढें - देश और उनकी मुद्रायें
दरअसल भारत में रूपये का इतिहास काफी पुराना है रुपया शब्द संस्कृत के रूप्यकम् शब्द से निकला है जिसका अर्थ होता है चांदी का सिक्का, आजादी के बाद 1947 में पूरे देश में एक मुद्रा लागू की गयी
दरअसल भारतीय रुपया नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव के कुछ हिस्सों में अनौपचारिक रूप से स्वीकार किया जाता है. हालाँकि भारतीय रुपये को लीगल करेंसी के रूप में जिम्बाब्वे में स्वीकार किया जाता है. भारत इन देशों को बड़ी मात्रा में वस्तुएं निर्यात करता है इसीलिए इन देशों में भारतीय करेंसी को स्‍वीकार किया जाता है वर्तमान में जिम्बाब्वे में अमेरिकी डॉलर, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, चीनी युआन, भारतीय रुपया, जापानी येन, दक्षिण अफ़्रीकी रैंड और ब्रिटिश पाउंड का इस्तेमाल किया जाता है. इस देश में भारत की मुद्रा रुपया को लीगल करेंसी के रूप में वर्ष 2014 से इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऐसे देश जहॉ की मुद्रा रूपया है - Countries where the currency is rupee


  • पाकिस्‍तान (Pakistan) - पाकिस्‍तान की मुद्रा का नाम भी रूपया है भारत से अलग होने के बाद से 1948 से पाकिस्तान में नये नोट और सिक्के बनने लगे पाकिस्तान में देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना हर नोट पर दिखते हैं
  • श्री लंका (Sri Lanka) - श्रीलंका की मुद्रा का नाम भी रुपया ही है 1 जनवरी 1872 को यहॉ रुपया को आधिकारिक मुद्रा के तौर पर अपनाया गया
  • नेपाल (Nepal) - भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 1932 में रुपया को आधिकारिक मुद्रा बनाया गया इससे पहले वहां चांदी की मुहर चलती थी. शुरु में नेपाली भाषा में रुपये को भी मोहर कहा जाता था
  • मॉरीशस (Mauritius) - मॉरीशस की मुद्रा नाम भी रूपया है सबसे पहली बार यहॉ 1877 में नोट छापे गये थे मॉरीशस में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग बस हैं. इसीलिए किसी भी नोट पर उसका मूल्य भोजपुरी और तमिल भाषा में भी दर्ज होता है
  • इंडोनेशिया (Indonesia) - इंडोनेशिया की मुद्रा रुपियाह है जिसका मूल रुपया या रूप्य ही है डॉलर के मुकाबले कम कीमत होने की वजह से इंडोनेशिया में बड़े नोटों का चलन है. वहां सबसे बड़ा नोट एक लाख रुपियाह का है
  • सेल्‍शस (Selshaus) - सेशल्स की मुद्रा भी रुपया ही है 1914 में वहां सबसे पहले रुपये के नोट और सिक्के छापे गये थे. सेशेल्स भी पहले ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन था

Tag - currency of India is valid in these countries, Indian rupee, rupee currency countries list, List of countries that have rupees as a currency name, What countries use rupee as currency, pakistan currency

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें