जानें क्या होता है ‘हनी ट्रैप’ कैसे करता है काम - Know what is Honey Trap - हमेशा से ही एक दुश्मन दूसरे दुश्मन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तरह तरह की गतिविधियॉ करते आये हैं लेकिन आज के समय में एक देश आपने दुश्मन देश के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लेने लगे हैं पर क्या आप जानते हैं क्या होता है हनी ट्रैप अगर नहीं तो आइये जानें जानें क्या होता है ‘हनी ट्रैप’ कैसे करता है काम - what is Honey Trap in Hindi
जानें क्या होता है ‘हनी ट्रैप’ कैसे करता है काम - Know what is Honey Trap
यह भी पढें - देश और उनकी गुप्तचर संस्थायें
दोस्तो अक्सर आपने देखा होगा हनी ट्रैप से जुडी हुई सूचना न्यूज चैलनों और समाचार पत्रों में आती रहती है दसअसल हनी ट्रैप का मतलब मीठा जाल है भारत का ऐसा दावा है कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है दरअसल दुश्मन देश की गुप्तचर एजेंसियां इस काम के लिए कुछ महिलाओं को नियुक्त करती हैं ये महिलाऐं सेना के अधिकारीयों और जवानों से सोशल मीडिया का सहारा लेकर दोस्ती करती हैं और फिर धीरे धीरे ईमेल और फोन नंबरों का आदान प्रदान कराया जाता है. हनी ट्रैप के मिशन पर निकली महिला उस व्यक्ति के साथ घुमने और मिलने का सिलसिला शुरू करती है. फिर वह महिला दोस्ती की आड़ में जरूरी जानकारियां हासिल करती है अगर टारगेटेड व्यक्ति की कोई आपत्तिजनक तस्वीर या खास बातचीत की कोई डिटेल हाथ लग जाए तो उसे जगजाहिर करने की धमकी दी जाती है. बदनाम होने के डर से वो शख्स गोपनीय राज भी बता देता है. अब तक कई सेना के जवान और अधिकारी इस जाल में फस चुके हैं इस जाल में फसने वाले व्यक्ति को इसके बारे में तब पता चलता है जब वह पूरी तरह से इसमें फस चुका होता है हालांकि हनी ट्रैप का इस्तेमाल अब देश के अंदर अपने शौकों को पूरा करने के लिए हाईप्रोफाइल लडकीयां खूब कर रही हैं
Tag - Honey trapping, honey trap in indian army, honey trap in hindi,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें