सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जीवनी - Biography of Super 30 founder Anand Kumar - सुपर 30 बिहार राज्य के पटना में स्थित एक बहुत ही खास और अनोखी कोचिंग है इस कोचिंग में उस सुपर 30 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती जो भारत सरकार के सबसे वडे इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट I.I.T की तैयारी कर रहे हैं सुपर 30 की शुरूआत वर्ष 2002 में आनंद कुमार नाम के व्यक्ति ने की थी अब इन के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई जा रही है जिसमें आंनद कुमार का रोल ऋतिक रौशन कर रहे हैं इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।रितिक की यह फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी तो आइये जानते हैं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जीवनी - Biography of Super 30 founder Anand Kumar
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जीवनी - Biography of Super 30 founder Anand Kumar
- आनन्द कुमार जी का जन्म 1 जनवरी 1973 को बिहार, पटना में हुआ था
- आनन्द कुमार ने “पटना हाई स्कूल” से अपनी आरम्भिक पढ़ाई की
- वचपन से ही इनका गणित की तरफ काफी लगाव था
- इन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्दालय में ऐडमीशन मिल गया था आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण ये वहॉ नहीं जा सके
- ये घर का खर्च चलाने के लिए बच्चों को गणित पढाने लगे
- बच्चाेें को गणित पढाने के साथ साथ अपनी मॉ के पापड व्यवसाय में भी ये हाथ बटाते थे
- उस समय पटना में गणित की अच्छी किताबें नहीं मिलती थी तो ये 6 धंटे का सफर तय कर बीएचयू जाते और भाई के हॉस्टल में रहकर वहॉ की लाइब्रेरी में गणित की किताब पढते थे
- आंनद कुमार जी ने सबसे पहली बार 1992 में गणित बिषय को अपना प्रोफेशन चुना
- इन्होंने 500 रूपये में एक रूम किराये पर लिया और औररामानुजन स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स (Ramanujan School of Mathematics) की शुरूआत की
- शुरू में सिर्फ यहॉ 2 छात्र थे पर 3 साल के अंदर 500 छात्र इसमें पढने लगे
- इसके बाद इन्होंने वर्ष 2002 में गरीब वच्चाेें अनुरोध पर सपुर 30 की शुरूआत की थी
- इस कोचिंग में प्रवेश केे हर वर्ष मई माह में इंट्रेंस इग्जाम लिया जाता है
- इस कोचिंग केवल उन्हीं बच्चों को लिया जाता है जो फीस देने में असर्मथ हैं
- यहॉ पढने वाले छात्राेें शिक्षा के साथ रहने खाने की सुविधा विल्कुल मुफ्त प्रदान की जाती है
- अभी तक यहॉ कुल 480 छात्र शिक्षा प्राप्त कर चुके है जिसमे से 422 का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई टी) के लिए चयन हो चुका है
- इस कोचिंग से वर्ष 2008, 2009, 2010 में सभी 30 बच्चे सफल हुए थे
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आनन्द कुमार को “राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार” दिया गया है
- वर्ष 2010 में टाइम्स मैगजीन ने आनन्द कुमार को “बेस्ट आफ ऐशिया” लिस्ट में शामिल किया था
- आनन्द कुमार जी का नाम वर्ष 2009 में समाज के कमजोर वर्ग को शिक्षित करने के लिए “लिम्बा बुक आफ वर्ड रिकोर्ड्स” में भी दर्ज है
- मार्च 2009 में डिस्कवरी चैनल ने सुपर 30 पर एक घंटा लम्बा कार्यक्रम दिखाया था
- वर्ष 2009 में अमेरिकी समाचारपत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ने आधे पन्ने पर इनके बारे में एक लेख लिखा
- आनन्द कुमार जी अपने अनुभवों के बारे में भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद, कई आईआईटी, ब्रिटिश कोलम्बिया विश्विद्यालय, टोक्यो विश्वविद्यालय, तथा स्टेनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में भाषण दे चुके हैं
- इन्हें 2010 में इंस्टिट्यूट ऑफ़ रीसर्च एण्ड डाॅक्युमेंटेशन इन सोशल साइंसेस द्वारा एस रामानुजन पुरस्कार दिया गया
- आनन्द कुमार जी को 2 सितंबर 2017 में प्रसिद्ध टेलीविजन शो “कौन बनेगा करोड़पति” में आपको विशेष तौर पर बुलाया गया था
Tag - Anand Kumar, Anand kumar Super 30 Story, anand kumar super 30,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें