अभिमन्‍यु भारद्वाज 7:06:00 PM A+ A- Print Email
युवराज सिंह का जीवन परिचय - Biography of Yuvraj Singh in hindi - दुनियॉ में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो 6 बॉल में 6 छक्‍के लगाने वाले युवराज सिंह को नहीं जानता होगा युवराज सिंह बहुत ही फेमस भारतीय क्रिकेट खिलाडी हैं अभी हाल ही में युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया है तो आइये जानते हैं युवराज सिंह का जीवन परिचय - Biography of Yuvraj Singh in hindi

युवराज सिंह का जीवन परिचय - Biography of Yuvraj Singh in hindi

युवराज सिंह के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - important information about yuvraj singh

यह भी पढें - क्रिकेट के बारे में महत्वपूर्ण बातें और तथ्य
  • युवराज सिंह का जन्‍म चंडीगढ के के पंजाबी सिख परिवार में 12 दिसंबर 1981 को हुआ है
  • इनके पिता का नाम योगराज सिंह और माता का नाम शबनम सिंह है
  • युवराज सिंह के पिता भी एक क्रिकेटर रहे हैं योगराज सिंह क्रिकेटर होने के साथ-साथ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं
  • हाल ही में आई फिल्म "भाग मिल्खा मिल्खा" में योगराज सिंह मिल्खा सिंह के कोच की भूमिका में थे
  • युवराज सिंह ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के ही देव पब्लिक स्कूल से की
  • इन्होंने चाइल्ड स्टार के रूप में दो फ़िल्मों ‘मेहंदी सगण दी’ एवं ‘पट सरदार’ में भी काम किया था
  • युवराज सिंह ने 2000 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार मैदान पर उतरे थे
  • इसके बाद सन 2000 में इन्‍होंने केन्या के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया
  • युवराज सिंह ने साल 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार 110 रन मात्र 114 गेंदों में बना डाले थे
  • युवराज सिंह ने T-20 2007 के वर्ल्ड कप में छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
  • साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज ने 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी लिए थे साथ में युवराज ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था
  • युवराज सिंह के नाम सबसे तेज़ 12 गेंदों पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है
  • इन्‍हें वर्ष 2012 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान अर्जुन अवार्ड से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया
  • युवराज सिंह को सन 2014 में पदम श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है
  • इनको एक ICICI स्पोर्ट पर्सन के रूप में 2014 में इस अवार्ड से सम्मानित किया
  • युवराज सिंह आईपीएल के शुरूआत 2 सीजन में किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम के कप्‍तान भी रहे हैं


पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

  • इनका का विवाह 30 नवंबर 2016 को बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से शादी कर ली
  • युवराज सिंह ने एक एनिमेटेड फिल्म जंबो में अपनी आवाज दी थी
  • वर्ल्‍ड कप 2011 के बाद युवराज सिंह जानलेवा बिमारी कैंसर से प्रभावीत हो गए थे
  • कैंसर को ठीक होने बाद युवराज सिंह ने कैंसर से लड़ने के लिए “यूवीकेन” नामक एक संस्था शुरु करी है जहां कैंसर से ग्रस्त लोग अपना ईलाज करा सकेंं
  • युवराज ने सन 2013 में अपनी ऑटोबायोग्राफी “दा टेस्ट ऑफ़ माय लाइफ : क्रिकेट से लेकर कैंसर तक और उससे वापस” रिलीज़ की

Tag - Yuvraj Singh Profile, yuvraj singh wife, yuvraj singh family, yuvraj singh birthday, Amazing facts about Yuvraj Singh, Interesting Facts about Yuvraj Singh,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें