प्रधानमंत्री आवास के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about the Prime Ministers residence - जिस प्रकार भारत के राष्ट्रपति का एक अधिकारिक निवास स्थान को राष्ट्रपति भवन कहा जाता है है उसी प्रकार भारत के प्रधानमंत्री के आवास को पंचवटी कहा जाता है भारत के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास और मुख्य कार्यालय 7 रेस कोर्स रोड या 7 आरसीआर था जिसे अब '7 लोक कल्याण मार्ग' के नाम से जाना जाता है तो आइये जानते हैं प्रधानमंत्री आवास के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about the Prime Ministers residence
प्रधानमंत्री आवास के बारे में रोचक जानकारी - Interesting information about the Prime Ministers residence
- प्रधानमंत्री आवास के बंगले का नक्शा रॉबर्ट टॉर रसेल ने बनाया था रसेल नई दिल्ली का नक्शा तैयार कर रहे ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लूटियन की टीम का हिस्सा थे
- यह आवास 12 एकड़ में बनाया गया है. इसका निर्माण साल 1980 में किया गया था
- इस आवास में रहने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. वह साल 1984 में यहां आए थे
- प्रधानमंत्री वीपी सिंह के कार्यकाल के दौरान 7 लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का सरकारी निवास बना था
- इस आवास में एक नहीं 5 बंगले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय– सह– आवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान– इसमें से एक विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दूसरा गेस्ट हाउस शामिल है
- वर्तमान में 5 लोक कल्याण मार्ग हमारे प्रधानमंत्री का निजी आवास क्षेत्र है और 7 लोक कल्याण मार्ग उनका कार्यालय बंगला 9 में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) रहते हैं इसमें एक टेनिस कोर्ट भी है बंगला 3 प्रधानमंत्री के अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस है लोक कल्याण मार्ग पर बना बंगला 1, प्रधानमंत्री की सेवा के लिए बनाया गया हेलिपैड है इसका इस्तेमाल 2003 से किया जा रहा है
- यहॉ करीब 2 किमी लंबी भूमिगत सुरंग भी है जो भारत के प्रधानमंत्री आवास को सफदरजंग हवाईअड्डे से जोड़ती है
- इस सुरंग का काम 2010 में शुरु किया गया था और जुलाई 2014 में यह बन कर तैयार हो गयी थी इसका इस्तेमाल करने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है
- 7 लोक कल्याण मार्ग में केवल एक ही प्रवेश द्वार है और इस द्वार की पहरेदारी भी एसपीजी करती है
- प्रधानमंत्री आवास का बगीचा काफी शानदार है. यह काफी बड़ा, साफ– सुथरा और सुंदर है
- प्रधानमंत्री आवास में कई सुविधाएं हैं. यहां एक पावर स्टेशन है जहॉ एम्स के डॉक्टर और नर्स 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं
- आवास में एक एंबुलेंस और BMW कारें रहती है. ये सारी सुविधाएं वाजपेयी कार्यकाल के दौरान दिए गए आदेश के बाद दी गईं थीं
Tag - Amazing facts about Prime Minister's Residence, Interesting Facts about Indian Prime Ministers, 7, Lok Kalyan Marg, Prime Minister of India, prime minister house india,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें