भारत में सीनियर सिटीजन को मिलती हैं ये सुविधाएं - These facilities areavailable in senior citizens in India - दोस्तो वे लोग बडे ही खुशनसीब होते हैं जिनके दादा दादी नाना नानी होते हैं क्योंकि इनका प्यार पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है जितनी चिन्ता हमें अपने बुर्जुगों की करते हैं उतनी ही चिन्ता हमारी सरकार को भी इनकी रहती है इसीलिए सरकार ने इनके लिए कुछ सुविधाएं प्रदान कर रखी है लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधाओं के बारे में जानते हैंं भारत में सीनियर सिटीजन्स को दो श्रेणियों में बांटा गया है. जिन व्यक्तियों की उम्र 60 से 79 वर्ष के बीच हैं उनको 'सीनियर सिटीजन्स' कहा जाता है और जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनको सुपर सीनियर सिटीजन्स की श्रेणी में रखा जाता है तो आइये जानते हैं भारत में सीनियर सिटीजन मिलती हैं ये सुविधाएं - These facilities are available in senior citizens in India
भारत में सीनियर सिटीजन मिलती हैं ये सुविधाएं - These facilities are available in senior citizens in India
यह भी पढें - जानें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे मेंइनकम टैक्स में छूट (Income tax rebate) / बस किराये में भी कटौती (Bus reduction in rental)
भारत में 60 से 79 वर्ष के बीच के सीनियर सिटीजन्स को 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय पर इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 5 लाख/वर्ष की इनकम पर इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है इसके साथ बस यात्रा स्टेट गवर्नमेंट द्वारा सीनियर सिटीजन को बस में भी ऑफर के तौर पर डिस्काउंट दिया जाता है. कुछ बस सीट उनके लिए पहले से ही रिजर्व रहती हैं
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर अधिक ब्याज (Higher interest on Senior Citizen Savings Scheme)
भारत के सीनियर सिटीजन्स को बैंकों में जमा धन पर अधिक ब्याज मिलता है लेकिन लोन सस्ते रेट पर मिल जाता है इसके अलावा सरकार की तरफ से इस तरह की विभिन्न स्कीम के रिटर्न पर टैक्स भी नहीं लगाया जाता है
सरकारी अस्पतालों में मिलती है सुविधा (Government hospitals get facility) और वृद्धावस्था पेंशन (old age pension)
सीनियर सिटीजन को बैंक और अस्पतालों में भी कई प्रकार के डिस्काउंट दिये जाते हैं. जैसे कि सीनियर सिटीजन के लिए अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए और जांच कराने के लिए अलग से लाइन रहता है इसके अलावा देश और प्रदेश की सरकारें वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन देतीं हैं वर्तमान में दिल्ली की केजरीवाल सरकार 60-69 वर्ष तक के वृद्ध लोगों को हर माह 2000 रुपये और 70 साल से अधिक के वृद्धों के लिए 2500 रुपये हर महीने देती है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार अपने यहाँ 60 वर्ष से अधिक के वृद्धों को 800 रुपये हर महीने देती है
मेडिकल बिल में छूट (Medical bills discount)
सरकार ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैंसर, मोटर न्यूरॉन रोग, एड्स इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाले चिकित्सा खर्चों के लिए छूट सीमा को बढ़ा दिया है. अब वर्ष 60 से ऊपर के सभी वृद्ध जन आयकर अधिनियम की धारा 80DDB के तहत ऊपर लिखी गयी बीमारियों के लिए 1 लाख रुपये तक के इलाज पर इनकम टैक्स में रिबेट ले सकते हैं इन लोगों को अपनी कुल आय में से एक लाख रुपये की आय पर कर नहीं देना होगा
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें