भारत में किसको गाड़ी पर लाल, नीली और पीली बत्ती लगाने का अधिकार है - Who canuse red, blue and yellow light on the car in India - आपने अक्सर सडकों पर लाल,नीली और पीली बत्तीयों की गाडीयों को तो दोडते देखा होगा पर क्या आपने कभी सोचा है कि किन अधिकारियों को इन बत्तीयों को लगाने का अधिकार होता है अगर नहीं तो आइये जानें भारत में किसको गाड़ी पर लाल, नीली और पीली बत्ती लगाने का अधिकार होता है - Who can use red, blue and yellow light on the car in India
भारत में किसको गाड़ी पर लाल, नीली और पीली बत्ती लगाने का अधिकार होता है - Who can use red, blue and yellow light on the car in India
यह भी पढें - उत्तर प्रदेश के वाहन पंजीकरण संख्या कोड
भारत में सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स 1989 के नियम 108की धारा (III) के तहत स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि कौन ड्यूटी के दौरान इन बत्तियों को लगा सकते हैं प्रत्येक बत्ती का अपना एक महत्व होता है यह बत्तियां हमारे देश के विभिन्न नौकरशाहों और नेताओं के पदों के हिसाब से आवंटित की जाती हैं यह बत्तीयॉ केन्द्र और राज्य स्थर पर पदाधिकारियों को प्रदान की जाती है
वाहन में लाल बत्ती फ्लैशर के साथ
- राष्ट्रपति (President)
- उपराष्ट्रपति (Vice President)
- प्रधानमंत्री (Prime minister)
- पूर्व उपराष्ट्रपति
- उपप्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister)
- भारत के चीफ जस्टिस (Chief Justice of India)
- लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)
- केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet minister of central government)
- योजना आयोग के उपाध्यक्ष (Deputy Chairman of Planning Commission)
- पूर्व प्रधानमंत्री
- लोक सभा और राज्य सभा में प्रतिपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Lok Sabha and Rajya Sabha)
- सुप्रीम कोर्ट के जज (Judge of the Supreme Court)
- राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्री (Governors and chief ministers of states)
- दुसरे देशो के राजदूत (Ambassadors of other countries)
- कॉमनवेल्थ देशों के हाई कमिश्नर (High Commissioner of Commonwealth countries)
वाहन में लाल बत्ती बिना फ्लैशर के साथ
- मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief election commissioner)
- कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (Controller and Auditor General of India)
- राज्यसभा के उपसभापति (Rajya Sabha Deputy Speaker)
- लोकसभा के डिप्टी स्पीकर (Deputy speaker of Lok Sabha)
- केंद्र सरकार के राज्यमंत्री (State minister of the central government)
- योजना आयोग के सदस्य (Member of Planning Commission)
- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the Minorities Commission)
- अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष (Chairman of Scheduled Castes and Scheduled Tribes Commission)
- अटॉर्नी जनरल (Attorney general)
- कैबिनेट सचिव (Cabinet secretary)
- तीनो सेनाओ के प्रमुख (Chief of the three armies)
- सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव के अध्यक्ष (President of the Central Administrative)
- यूपीएससी के अध्यक्ष (President of UPSC)
- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of the High Court)
- सोलिसिटर जनरल (Solicitor general)
- राज्यों के उपमुख्यमंत्री (Deputy chief minister of states)
- दुसरे देशों के दूत व मंत्री (Ambassadors and ministers of other countries)
वाहन में नीली बत्ती फ्लैशर के साथ
- सरकार के प्रमुख सचिव (Principal Secretary to Government)
- उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल
- पुलिस आयुक्त
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District & Session Judge)
- संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner)
- पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपायुक्त आयुक्त (Inspector General of Police / Joint Commissioner of Police)
- पुलिस उप-महानिरीक्षक / अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Deputy Inspector General of Police / Additional Commissioner of Police)
- अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (Additional District Judge)
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( Chief Judicial Magistrate )
- अन्य न्यायिक अधिकारी (Other Judicial officer)
- जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर (District Magistrate / Collector)
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपायुक्त (Senior Superintendent of Police / Superintendent of Police / Deputy Commissioner of Police)
- उप प्रभागीय न्यायाधीश (Sub Divisional Magistrate)
- पुलिस अधीक्षक / सहायक आयुक्त पुलिस (Deputy Superintendent of Police / Assistant Commissioner of Police)
नोट - राज्य सरकारें भी कुछ लोगों को गाडी पर इन बत्तीयों को लगाने की परमीशन देतींं हैं
राज्यों में वाहन में लाल बत्ती फ्लैशर के साथ
- राज्यपाल (Governor)
- मुख्य मंत्री (Chief Minister)
- उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of the High Courts)
- विधानसभा के अध्यक्ष (President of the legislative assembly)
- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (High Court Judges)
- राज्य कैबिनेट मंत्री (State cabinet minister)
- आयोग के अध्यक्ष (Commission chair)
- उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में समान पद धारण करने वाले
राज्यों में वाहन में लाल बत्ती बिना फ्लैशर के साथ
- विधान सभा के उपसभापति (Deputy Speaker of the Legislative Assembly)
- विपक्ष के नेता (Leader of Opposition)
- विधान सभा के नेता (Leader of the Legislative Assembly)
- एडवोकेट जनरल (Advocate General)
- राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretary of the State)
- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the Minorities Commission)
- लोकसेवा कमीशन के अध्यक्ष (Chairman of the Public Service Commission)
- राज्य चुनाव आयुक्त (State election commissioner)
- सरकारी विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor of Government University)
- पुलिस महानिदेशक (Director General of police)
- विधायक या एमएलसी (MLA or MLC)
राज्यों में पीली बत्ती
- कमिश्नर इनकम टैक्स (Commissioner Income Tax)
- रिवेन्यू कमिश्नर (Revenue commissioner)
- पुलिस अधीक्षक (Police Officer)
Tag - List of dignitaries who can use red, blue beacons, blue beacon car, who can use yellow beacon in india, who can use blue beacon in india, beacon light, red light for car, red beacon with flasher,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें