जानें कुसुम योजना के बारे में - Know about Kusum Plan - मोदी सरकार ने आम बजट 2018-19 में कुसुम योजना का ऐलान किया गया था किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रख शुरू की है तो आइये जानें कुसुम योजना के बारे में - Know about Kusum Plan
कुसुम योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Kusum Yojana
यह भी पढें - जानें क्या है कन्या सुमंगला योजना- योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप मुहैया कराया जाएगा
- कुसुम योजना के पहले चरण में किसानों के सिर्फ उन सिंचाई पंप को शामिल किया जाएगा जो अभी डीजल से चल रहे हैं
- कुसुम योजना की मदद से किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का उपयोग खेती के लिए कर सकते हैं
- कुसुम योजना के तहत साल 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पंप को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की कोशिश की जा रही है
- इस योजना पर आने वाले कुल खर्च में से केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी
- साथ ही इतनी ही राशि राज्य सरकार भी देगी
- इस योजना में किसान को केवल 10 फीसदी खर्च ही उठाना होगा
- इसकी सहायता से किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते सकते हैं तो उसके बदले उन्हें कमाई भी होगी
- अगर किसी किसान के पास बंजर भूमि है तो वह उसका इस्तेमाल सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए कर सकता है
- कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार पहले चरण में देश भर में 27.5 लाख सोलर पंप सेट मुफ्त दे रही है
- किसान की जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू की जा सकती है
Tag - KUSUM Yojana, KUSUM Scheme Everything You Want To Know, kusum yojana 2019
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें