अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:32:00 PM A+ A- Print Email
जानें क्‍या है करतारपुर कॉरीडोर - Know what is kartarpur corridor - आपने कई बार न्‍यूज चैनलों और न्‍यूज पेपरों में करतारपुर कॉरीडोर के बारे में सुना होगा पर क्‍या आपने कभी सोचा है कभी सोचा है कि क्‍या है करतापुर कॉरीडोर अगर नहीं तो आइये जानें क्‍या है करतारपुर कॉरीडोर - Know what is kartarpur corridor

जानें क्‍या है करतारपुर कॉरीडोर - Know what is kartarpur corridor

जानें क्‍या है करतारपुर कॉरीडोर - Know what is kartarpur corridor

  • करतारपुर साहिब गुरूद्वारा पाकिस्‍तान में है
  • करतारपुर साहिब सिख धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है
  • यह सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का निवास स्थान था और यहीं पर उनका निधन भी हुआ था
  • गुरूनानक देव जी ने करतारपुर नामक स्‍थान पर एक नगर बसाया और एक धर्मशाला भी बनाई थी
  • ऐसा कहा जाता है कि इन्‍होंने अपनी जिंदगी के 18 साल यहीं गुजारे थे और 25 सितंबर 1539 को यहीं इन्‍होंने अपना शरीर त्‍यागा था
  • यहॉ भारत, पाकिस्‍तान के साथ-साथ अन्‍य देशों से भी श्रद्धालु आते हैं
  • यह स्‍थान पाकिस्‍तान के लाहौर से 120 किमी दूर नारोवाल जिले में रावी नदी के किनारे पर स्थित है
  • यह भारतीय बॉर्डर से मात्र 3 किमी की दूरी पर है
  • भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय यह गुरुद्वारा पाकिस्तान में चला गया था
  • ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले इसी गुरूद्वारे का निर्माण हुआ था
  • इस गुरूद्वारे की नींव गुरू नानक देव जी ही रखी थी लेकिन रावी नदी में बाढ आने के कारण यह बह गया था
  • इस समय मौजूद गुरूद्वारा महाराजा रंजीत सिंह द्वारा बनावाया गया था
  • भारत में पंजाब के डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करीब 2 किलोमीटर के कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा
  • पाकिस्‍तान भी सीमा से नारोवाल जिले में गुरुद्वारे तक करीब 2 किलोमीटर गलियारे का निर्माण करेगा
  • इसी को करतारपुर साहिब कॉरिडोर कहा गया है
  • करतारपुर कॉरिडोर के बनने से तीर्थयात्री बिना वीजा गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे
  • इसके लिए उनको सिर्फ टिकट लेना होगा और दर्शन करके शाम तक वापिस भारत लौटना होगा
  • सबसे पहली बार प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 1999 में जब लाहौर बस यात्रा शुरू की थी तब पहली बार करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बनाने का प्रस्ताव दिया था

Tag - Kartarpur Corridor, kartarpur corridor news, kartarpur corridor is to connect india with, nankana sahib, kartarpur sahib history in hindi,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें