गिनीज बुक में शामिल भारत के कुछ रिकॉर्ड - Some of Indian records included inthe Guinness Book - गिनीज विश्व रिकॉर्ड का आरम्भ वर्ष 1958 में किया गया था यह विश्व रिकॉर्ड वर्ष 1998 तक द गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (The Guinness Book of Records) के नाम से जाना जाता था इसके बाद इसका नाम द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया सबसे पहली बार 27 अगस्त 1955 को 107 फ्लीट स्ट्रीट में गिनीज विश्व रिकॉर्ड की किताब का प्रकाशन हुआ था इस बुक के प्रतिवर्ष नये एडिशन आते हैं इस बुक में मानव द्वारा बनाये गये रिकॉर्ड और विभिन्न प्राकृतिक रिकॉर्ड को शामिल किया जाता है इस बुक में भारत का भी नाम शामिल है तो आइये जानते हैं गिनीज बुक में शामिल भारत के कुछ रिकॉर्ड - Some of Indian records included in the Guinness Book
गिनीज बुक में शामिल भारत के कुछ रिकॉर्ड - Some of Indian records included in the Guinness Book
यह भी पढें - भारत के कुछ अजीबोगरीब कानून
इस बुक में भारत के भी कुछ रिकॉर्ड शामिल है जो बडे ही अद्भुद हैं जिनके बारे में जानकार आपको भी बडा आश्चर्य होगा
विश्व की सबसे बडी पगडी
भारत के पंजाब के अवतार सिंह मौनी के नाम दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी रखने का विश्व रिकार्ड दर्ज है. अवतार सिंह मौनी की यह पगड़ी 645 मीटर लंबी है इसका भार लगभग 100 पाउंड्स है
विश्व की सबसे लम्बी मूंछे
भारत के जयपुर में रहने वाले 58 वर्षीय राम सिंह चौहान के नाम पर विश्व की सबसे लम्बी मूंछ का रिकॉर्ड दर्ज है जिनकी मूंछो की लंबाई 14 फीट है इन्होंने अपनी मूंछे 32 सालों के लंबे समय बाद तैयार की हैं
दुनिया की सबसे बड़ी रोटी
विश्व की सबसे बड़ी और भारी रोटी को बनाने का विश्व रिकॉर्ड श्री जलार्म मन्दिर जीर्णोद्धार संस्था द्वारा बनाया गया है इस संस्था ने यह विश्व रिकॉर्ड गुजरात के जमनानगर में स्थित श्री जलार्म मन्दिर में बनाया था इस रोटी का वजन 145 किलोग्राम था
दुनिया की सबसे छोटी गाय
भारत के केरल राज्य में दुनिया की सबसे छोटी गाय है जिसका नाम मानिक्यम है जिसकी उंचाई सिर्फ 61.5 सेंटीमीटर है इस गाय की उंचाई कुत्ते से भी छोटी है
नाक से टाइपिंग करके बनाया विश्व रिकॉर्ड
खुर्शीद हुसैन ने कंप्यूटर पर अपनी नाक से तेज़ टाइपिंग करके दुनिया का सबसे अजीब विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है खुर्शीद ने कुछ सेकंड में तेज़ी से अपने नाक से 103 शब्द कंप्यूटर पर टाइप किए थे
दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला
दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का रिकार्ड 23 साल की ज्योति आमले (Jyoti Amle) के नाम पर दर्ज है. ज्योति की लंबाई 61.95 सेंटीमीटर्स या लगभग 2 फीट दर्ज की गई थी
सबसे बडा मानव निर्मित झंडा
भारत के तमिलनाडु में 43 हजार 830 लोगों ने एक साथ खड़े होकर विश्व का सबसे बड़ा मानव निर्मित झण्डा बनाया था जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया
सबसे महंगा सूट
नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी मुलाकात के दौरान पहने गए सूट को नीलामी के दौरान 4.31 करोड़ रूपए में बेचा गया था यह पूरी दुनिया में सबसे महंगा बिकने वाला सूट होने के कारण गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया है
सबसे बड़ी बिरयानी
वर्ष 2008 में दिल्ली में कोहिनूर फूड्स लिमिटेड ने 12000 किलोग्राम चावल और सब्जियों की मदद और 60 सेफ की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे बड़ी बिरयानी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
सबसे अधिक लोंगो द्वारा एक साथ किया गया योग
21 जून 2015 को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजपथ (दिल्ली) पर करीब 35,985 लोगों ने योग दिवस के मौके पर भाग लिया था जिसमे 84 देशों के भागीदारों ने भी भाग लिया था यह घटना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो गयी है
सबसे लंबा एकल नृत्य मैराथन
नर्तकी हेमलता द्वारा केरल के संगीत नाट्य एकेडमी में लगातार 123 घंटे और 15 मिनट तक त्य पेश किया गया था जो कि एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें