अभिमन्‍यु भारद्वाज 9:23:00 PM
भूपेन हजारिका का जीवन परिचय - Biography of Bhupen Hazarika in Hindi - भुपेन हजारिका भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम से एक बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे इन्‍हें दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है तो आइये जानते हैं भूपेन हजारिका का जीवन परिचय - Biography of Bhupen Hazarika in Hindi

भूपेन हजारिका का जीवन परिचय - Biography of Bhupen Hazarika in Hindi


भूपेन हजारिका का जीवन परिचय - Biography of Bhupen Hazarika in Hindi

  • भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम में तिनसुकिया जिले की सदिया में हुआ था
  • इनके पिताजी का नाम नीलकांत एवं माताजी का नाम शांतिप्रिया था
  • हजारिका 10 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे
  • इनका बचपन गुवा‌हाटी में बीता और 10 साल की उम्र में वो असमिया भाषा में गाने गाते थे
  • इनको गाने की प्रेरणा अपनी माता से मिली थी
  • बचपन में ही इन्होंने अपना प्रथम गीत लिखा और दस वर्ष की आयु में उसे गाया
  • इनकी अवाज जब फिल्म मेकर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल ने सुनी तो उन्हें वो बहुत पसंद आयी
  • हजारिका ने ज्योतिप्रसाद की फिल्म 'इंद्रमालती' में दो गाने गाए थे
  • वर्ष 1942 में भूपेन ने आर्ट से इंटर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमए किया
  • पढ़ाई पूरी होने के बाद हजारिका ने गुवाहाटी में ऑल इंडिया रेडियो में गाना शुरू कर दिया
  • इसके साथ हजारिका जी बंगाली गानों को हिंदी में ट्रांसलेट कर उसे अपनी आवाज देते थे
  • ये अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा हिंदी, बंगला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाते रहे थे
  • इनका विवाह प्रियम्वदा पटेल के साथ साल 1950 में हुआ था
  • इन्होंने फिल्म "गांधी टू हिटलर" में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन "वैष्णव जन" गाया
  • संगीत में इनके अद्भुत योगदान के लिए इन्हें 1975 में राष्ट्रीय पुरस्कार
  • 1992 में इन्‍हें सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया
  • हजारिका जी को 2009 में असोम रत्न और इसी साल संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड दिया गया
  • भारत सरकार ने 2011 में इन्हें पद्मभूषण सम्मानित किया
  • वर्ष 2019 में इन्‍हें भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से नवाजा गया यह सम्‍मान 8 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किया गया
  • इनका पांच नवम्बर 2011 को उनका निधन हो गया

Tag - Bhupen Hazarika Age, Death, Wife, Children, Family, bhupen hazarika bharat ratna, bhupen hazarika songs

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें