बांग्लादेश गणतन्त्र दक्षिण जंबूद्वीप का एक राष्ट्र है इसके उत्तर, पूर्व और पश्चिम सीमाएँ भारत और दक्षिणपूर्व सीमा म्यान्मार देशों से मिलती है और दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है तो आइये जानते हैं बांग्लादेश एक नजर में – Brief Information About Bangladesh in Hindi
बांग्लादेश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Bangladesh
यह भी पढें - अर्जेंटीना एक नजर में- बांग्लादेश 1947 में भारत की आजादी के साथ ही कटकर पाकिस्तान का हिस्सा बना और साल 1971 में बंगला मुक्ति संग्राम के बाद भारत के सैन्य प्रयोग द्वारा एक अलग देश बना
- यहॉ का क्षेत्रफल 144,000 वर्ग किलोमीट है
- बांग्लादेश का आधिकारिक नाम पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश है
- बांग्लादेशियों के 98% से अधिक बंगाली की आधिकारिक भाषा बोलते हैं अंग्रेजी दूसरी भाषा के रूप में बोली जाती है
- दुनिया की सबसे बड़ी नदी डेल्टा और सदाबहार वन बांग्लादेश में ही है
- यहॉ का राष्ट्रीय फल कटहल है और बाघ बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु तथा लिली बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल है
- बांग्लादेश की राजधनी ढाका है यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा शहर है
- बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने में 15 लाख से अधिक लोगों को मौत के गले लगना पड़ा था
- बांग्लादेश ने 26 मार्च 1971 में अपनी आजादी की घोषणा की, जो 16 दिसंबर 1971 को मिली। बांग्लादेश ने 4 नवंबर 1972 को अपना संविधान अंगीकार किया
- बांग्लादेश का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है. जबकि यहॉ का राष्ट्रीय खेल कबड्डी है
- बांग्लादेश में 2000 से ज्यादा पत्र-पत्रिकाए और समाचार पत्र प्रकाशित होते है
- बांग्लादेश (Bangladesh) का कॉकस बाजार विश्व में सबसे लम्बा अटूट समुद्र तट है
- बांग्लादेश , पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बाद तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है
- सुंदरवन जो कि दुनियॉ का सबसे बडा सदाबहार वन है इसका 60 प्रतशित हिस्सा बांग्लादेश में और 40 प्रतशित हिस्सा भारत में है
- इस वन को यूनेस्को ने विश्व हेरिटेज साइट में शामिल किया है
- बांग्लादेश में कुल 17 एयरपोर्ट हैं जिसमें ढाका और चटगांव एयरपोर्ट सबसे बडे एयरपोर्ट है
Tag - Fun Facts about Bangladesh, Bangladesh country profile, Amazing Facts About Bangladesh,bangladesh facts, bangladesh capital, bangladesh population, bangladesh language, Brief Information About Bangladesh in Hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें