ट्रेन के बारे में चौंका देने वाले तथ्य - interesting facts about trains - ट्रेन में तो आपने कभी न कभी सफर तो किया होगा आपने देखा होगा कि आज के समय में ट्रेन देश की जीवन रेखा बन चुकी है पर क्या आपने कभी सोचा है कि पहली बार ट्रेन कब चलाई गई थी और वह कैसी थी और ट्रेन कितना माइलेज देती है ट्रेन के इंजन का वजन कितना होता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं ट्रेन के बारे में चौंका देने वाले तथ्य - interesting facts about trains
ट्रेन के बारे में चौंका देने वाले तथ्य - interesting facts about trains
यह भी पढें - ट्रेन और उनके विभिन्न प्रकार
- सबसे पहली बार ट्रेन का प्रारूप 1604 में इंग्लैण्ड के वोलाटॅन में सामने आया था उस समय लकड़ी से बनाये गये काठ के डब्बों को लकडी से बनी पटरीयों पर घोड़ों की सहायता से खीचा गया था
- बाद में पेशे से इंजीनियर रिचर्ड ट्रवेथिक ने पहली बार भाप के इंजन को रेलवे इंजन के रूप में इस्तेमाल किया
- पहली बार भाप ट्रेन 1800 के प्रारंभ में हुई 21 फरवरी 1804 को विश्व की पहली रेलवे यात्रा तब हुई थी जब ट्रेविथिक नामक लोकोमोटिव स्टीम इंजन ने एक ट्रेन को खींच था
- इसके बाद जॉर्ज स्टीफेंसन ने 1814 में भाप का इंजन बनाया जो शक्तिशाली तो था ही साथ ही अपने से भारी वस्तुओं को खींचने में भी सक्षम था
- इसके बाद 27 सितंबर 1825 को भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया जिनमें 600 यात्री सवार थे
- इस पहली रेलगाड़ी ने लंदन के डार्लिंगटन से स्टॉकटोन तक का 37 मील का सफर 14 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तय किया था
भारत में ट्रेन - Train in india
- भारत में 1843 में लार्ड डलहौजी ने रेल चलाने की संभावनाएं तलाश करने की शुरुआत की और 1845 में कलकत्ता में ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेल कंपनी की स्थापना की
- इस कंपनी ने ही 1850 में मुंबई से ठाणे तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया
- एशिया और भारत में प्रथम रेल यात्रा 16 अप्रैल 1853 को दोपहर 3.30 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रारंभ हुई थी
- इस ट्रेन को तीन भाप इंजन सुल्तान, सिंधु और साहिब ने खींचा था
- यह ट्रेन 20 डिब्बों में 400 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी इस रेलगाड़ी ने 34 किलोमीटर का सफर सवा घंटे में तय किया और सायं 4.45 बजे ठाणे पहुंची
- सबसे पहले 1 मार्च 1969 को देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन ब्रॉडगेज लाइन पर दिल्ली से हावड़ा के बीच चलाई गई थी
- भारत का सबसे पहला कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र दिल्ली में 15 नवंबर 1985 को स्थापित किया गया था
- आज 11 हजार ट्रेनों, 7 हजार से अधिक स्टेशनों एवं करीब 65 हजार किलोमीटर रेलमार्ग के साथ भारतीय रेल देश की जीवनरेखा बन गयी है
- भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है
- भारतीय ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा को वर्ष 1909 के बाद शुरू किया गया था
- भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाने की तैयारी में है। जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी के ऊपर ये पुल बनाया जाएगा जो आइफिल टॉवर से भी ऊंचा होगा
- देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है। ये दिब्रुगढ़ से चल कर कन्याकुमारी तक 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है
- त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस देश की इकलौती ऐसी ट्रेन है जो बिना रुके 528 किलोमीटर का सफर तय करती है ये कोटा से वडोदरा का सफर बिना रुके पूरा करती है
- इंडियन रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को दुनिया के सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए गिनीज बुक्स में जगह मिली है
- मथुरा जंक्शन सबसे ज्यादा 7 रूट्स वाला जंक्शन है। इसमें आगरा कैंट के लिए बीजी (ब्रॉड गेज) लाइन, भरतपुर,अलवर और दिल्ली के लिए बीजी लाइन, अछनेरा, वृंदावन, कासगंज और हाथरस के लिए एमजी (मीटर गेज) लाइन है
- भारतीय रेलवे के पास सबसे पुराना लोकोमोटिव इंजन द फेयरी क्वीन है यह 1855 में बना था यह भाप से चलने वाला सबसे पुराना इंजन है
- इसे गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है
- देश की पहली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को शुरू हुई, जो बॉम्बे से कुर्ला स्टेशन के बीच दौड़ा करती थी
- बिहार में 6 जून 1981 को देश की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी इसमें पूरी की पूरी ट्रेन बागमती नदी में समा गई थी। इस घटना में करीब 500 से 800 लोग की मौत हुई थी
ट्रेन के बारे में रोचक तथ्य - Interesting facts about the train
- आधुनिक इंजन का वजन लगभग 130 टन प्रति एक्सल लोड है
- अगर बात करें ट्रेन की ताकत की तो आजकल 3000 हॉर्स पावर से लेकर 6000 हॉर्स पावर तक के इंजन ट्रेनों को खींच रहे हैं
- यहां ट्रेन केे एवरेज की बात करें तो अगर 12 डिब्बे की पैसेंजर गाड़ी है तो उसमें भी डीजल का एवरेज लगभग 6 लीटर में 1किलोमीटर आयेगा क्योंकि उसे हर स्टेशन पर रुकना पड़ता है और ब्रेक एवं एक्सीलेटर लेने की वजह से डीजल ज्यादा खर्च होता है। अगर 12 डिब्बे की गाड़ी है और एक्सप्रेस है तो लगभग 4.50 लीटर में 1 किलोमीटर का एवरेज आयेगा
- अक्सर लोगों को ऐसा कहते हुए सुना गया है कि बंद इंजन को स्टार्ट करने में चालिस से पचास लीटर डीजल तक खर्च हो जाता है। तो आपको बतादें कि इंजन को स्टार्ट करने के दौरान डीजल खर्च नहीं होता है वो ठीक उसी तरह से स्टार्ट होता है जिस तरह से मोटरसाइकिल या कार स्टार्ट होती है
- लेकिन एक अनुमान के तहत एक बार इंजन को स्टार्ट करने में 25 लीटर तेल की खपत होती हैं। जबकि ट्रेन यदि एक किलोमीटर चले तो उसमे करीबन 15 लीटर तेल लगता है
- ट्रेन के गियर की करें तो भारतीय रेल के हर इंजन में 32 गियर होते हैं जिन्हें ड्राइवर स्पीड के अनुसार बदलता रहता है
- आज दुनिया के माल के 40% माल को ट्रेनों के माध्यम से ले जाया जाता है और यह संख्या प्रत्येक वर्ष बढ़ती रहती है
- ट्रेन द्वारा पुर्तगाल से वियतनाम की 17,000 किमी की दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा है
- मक्का में हज यात्रा के दौरान पवित्र स्थलों के बीच मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से एक मेट्रो लाइन (अल मशाहर अल मुगददास मेट्रो लाइन) है ये रेल लाइन प्रति वर्ष केवल एक सप्ताह खुली रहती है यहॉ प्रत्येक 2.5 मिनट में ट्रेन होती है इस ट्रेन में लगभग 4 मिलियन लोग चलते हैं
tag - history about trains, Facts About Trains for Kids, Interesting and Must Know Facts About train, Incredible Facts About trains, Amazing Facts You Would Love To Know About railways, what is the mileage of train,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें