कनाडा एक नजर में – Brief Information About Canada in Hindi - कनाडा (Canada) उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं यह महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है जो अटलांटिक से प्रशान्त महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है तेा आइये जानते हैं कनाडा एक नजर में – Brief Information About Canada in Hindi
कनाडा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Important Information about the Canada
- कनाडा (Canada) क्षेत्रफल में रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है
- इसकी राजधानी ओटावा है
- कनाडा को 1 जुलाई 1867 को एक देश बनाया गया था
- कनाडा तक़रीबन 9,984,680 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है
- कनाडा में बोली जाने वाली 2 मुख्य भाषाएँ अंग्रेजी और फ्रेंच हैं
- कनाडा में दुनिया की सबसे लंबी तटीय रेखा है जो 202080 किलोमीटर तक फैली है
- इसकी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा विश्व की सबसे बड़ी भू-सीमा है
- कनाडा की मुद्रा का नाम कैनेडियन डॉलर है
- कनाडा का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट लोगान (Mount Logan) है, जिसकी ऊंचाई 5,959 मीटर है।
- कनाडा की सबसे लंबी नदी मैकेंज़ी नदी (Mackenzie River) है, जिसकी लंबाई 1,738 कि.मी. है
- इस देश में झीलों की संख्या पूरे विश्व की झीलों की संख्या से भी ज्यादा है
- कनाडा का नेशनल पार्क पूरे स्विट्ज़रलैंड से भी ज्यादा बड़ा है
- सऊदी अरब और वेनेज़ुएला के बाद कनाडा के पास दुनिया में किसी भी देश का तीसरा सबसे बड़ा तेल भण्डार है
- दूनिया भर में सबसे ज्यादा मैक्रोनी और पनीर Canada में ही खाया जाता है
- कैनेडिय ने केरोसिन, इलेक्ट्रॉनिक अंग, इंसुलिन, आई मैक्स फिल्म सिस्टम आदि चीजों का आविष्कार किया है
- वैसे तो कनाडा में मूस और ग्रिजली भालू काफी अधिक मात्र में पाये जाते हैं लेकिन यहॉ कीडों की भी लगभग 55000 प्रजातियॉ पायी जाती हैं
- न्यूफाउंडलैंड कनाडा का सबसे पहला हिस्सा है जिसे यूरोपीयन ने खोजा था लेकिन 1949 में इस क्षेत्र को प्रांत का दर्जा सबसे आखिर में मिला था
- कनाडा के अल्वर्टा में स्थित एडमॉन्टन मॉल दुनियॉ पॉचवॉ सबसे बडा शॉपिंग मॉल है और इसमें दुनियॉ का सबसे बडा इनडोर मनोरंजन पार्क है
Tag - basic facts about Canada, Get to know Canada, canada facts, canada language, Brief Information About Canada
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें