अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:37:00 AM A+ A- Print Email
महात्‍मा गांधी जी के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Mahatma Gandhi - ये तो हम सब जानते ही हैं कि प्रत्‍येक वर्ष 2 अक्‍टुूबर के दिन को महात्‍मा गांधी के जन्‍म दिन के रूप में मनाया जाता है इस एक और महान व्‍यक्ति का जन्‍म हुआ था और वो थे लाल बहादुर शास्‍त्री जी, महात्‍मा गांधी जी को बापू कहकर भी पुकारा जाता था तो आइये जानते हैं महात्‍मा गांधी जी के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Mahatma Gandhi

महात्‍मा गांधी जी के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Mahatma Gandhi

यह भी पढें - राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी का जीवन परिचय


  • महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ने 2 अक्टूबर को “विश्व अहिंसा दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया है
  • रवीन्द्र नाथ टैगोर ने सबसे पहले उन्हें महात्मा की उपाधि दी थी और रवीन्द्र नाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी
  • गांधीजी का जन्म शुक्रवार को हुआ था, भारत को शुक्रवार को स्वतंत्रता मिली और जिस दिन गांधी जी की हत्या हुई थी वह भी शुक्रवार का ही दिन था
  • गांधी जी ने अपने पूरे जीवनकाल में कभी भी हवाई जहाज से यात्रा नहीं की थी
  • अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 1930 में महात्मा गांधी को “मैन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया था
  • महात्मा गांधी को 5 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था लेकिन 1948 में पुरस्कार मिलने से पहले उनकी हत्या हो गई थी
  • गांधी जी ने 1931 में पहली बार रेडियो पर अपना भाषण दिया था
  • सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को “राष्ट्रपिता” की उपाधि दी थी
  • महात्मा गांधी के नाम पर भारत में 53 प्रमुख सड़के हैं और विदेशों में 48 प्रमुख सड़कें हैं
  • महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद उनके शव यात्रा में 10 लाख लोग शामिल हुए थे और 15 लाख लोग शव यात्रा के रास्ते में खड़े हुए थे
  • महात्‍मा गांधी की शव यात्रा भारत के इतिहास में सबसे बड़ी शव यात्रा थी
  • जिस वाहन में 1948 में महात्मा गांधी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था वही वाहन सन 1997 में मदर टेरेसा की अंतिम यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था
  • जिस अंग्रेजी सरकार के खिलाफ गांधीजी ने आंदोलन किया उसी अंग्रेजी सरकार ने महात्मा गांधी की मौत 21 साल बाद उनके सम्मान में स्टांप जारी किया था
  • साल 1996 में राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट पर छापना शुरू किया था
  • हालांकि 1996 से पहले 1987 में महात्मा गांधी की तस्वीर को वाटरमार्क के रुप में इस्तेमाल किया जाता था

Tag - learn sabkuch,latest news,latest news india,latest news today,Fun Facts about Mohandas Gandhi,mahatma gandhi,महात्मा गांधी,Interesting and Unknown Facts about Mahatma Gandhi,Surprising Facts About Gandhi,facts,gandhi jayanti,interesting facts,easy facts about mahatma gandhi,2october,lal bahadur shastri

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें