अगर आपके पास कोई वाहन होगा तो आप उसमें पेट्रोल या डीजल भारवाने के लिए पंप तो गये ही होगों और आपने देखा होगा कि किसी किसी पंप पर तो काफी सुविधाऐंं होती हैं और किसी किसी पर नहीं जैसे पीने के पानी की सुविधा गाडियों में हवा भरने की सुविधा आदि लेकिन किसी किसी पर कुछ नहीं होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसी सुविधाऐं भी होती हैं जिन सुविधाओं को प्रेट्रोल पंप के मालिक को आपको देना आनिवार्य हैं अगर ये सुविधाऐं आपको नहीं दी जा रहीं हैं तो आप उस पंप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं अगर शिकायत सही पायी जाती हैं तो पंप का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है तो आइये जानते हैं पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं - These facilities are available for free at the petrol pump
पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं - These facilities are available for free at the petrol pump
यह भी पढें - एटीएम मशीन पैसे देने के अलावा देती है ये सुविधाएंहवा भरते की सुविधा
प्रत्येक पेट्रोल पंप के मालिक को सभी के लिए टायरों में हवा भरने की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल पंप में हवा भरने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगानी पड़ती है पेट्रोल पंप पर ये सुविधा बिलकुल निशुल्क मिलती है साथ ही पंप के मालिक को वहॉ हवा भरने के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त करना होता है
पीने के पानी की सुविधा
पेट्रोल पंप पर आम लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है इसके लिए पेट्रोल पंप में आरो या वाटर कूलर लगाए जाते हैं हालांकि इस पानी के लिए पेट्रोल पंप कोई पैसा नहीं वसूल सकते यानी उनको यह सुविधा बिल्कुल फ्री में देनी होती है
शौचालय की सुविधा
पेट्रोल पंप पर सभी के लिए मुफ्त स्वच्छ शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होती है। यहां न सिर्फ स्वच्छता को महत्व दिया जाता है बल्कि सही तरीके से यहां लाइट और पानी की सुविधा भी दी जाती है अगर आप शौचालय का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल पम्प से कोई भी खरीदारी जरूरी नहीं है
फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा
सड़क दुर्घटना या हाईवे पर हादसा होने की स्थिति में आप पीड़ित के लिए नजदीकी पेट्रोल पंप से फर्स्ट एड किट ले सकते हैं हर पेट्रोल पंप के लिए फर्स्ट एड बॉक्स रखना जरूरी है इसमें लाइफ सेविंग्स दवाएं और मरहम-पट्टी होनी चाहिए. यह दवाइयां एकदम नई होनी चाहिए यानी एक्सपायरी डेट की दवाइयां नहीं होनी चाहिए
फोन कॉल की सुविधा
पेट्रोल पंप में आम जनता के लिए फोन कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करानी होती है पेट्रोल पंप मालिकों को फोन कॉल की सुविधा आम लोगों को बिल्कुल मुफ्त में ही देनी होती है यानि कि सड़क हादसे में जख्मी किसी शख्स के परिजनों को कॉल करना हो या फिर आपको अपने ही किसी परिचित को बीच रास्ते में ही जरूरी फोन करना हो तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं
क्वालिटी और क्वांटिटी चेक की सुविधा
आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो आप फिल्टर पेपर लेकर उसे चेक कर सकते हैं यह फिल्टर पेपर से हर पेट्रोल पर होना जरूरी है अगर आप क्वालिटी खुद नहीं चेक कर सकते हैं, तो इसके लिए पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों को भी कह सकते हैं
नोटिस वोर्ड की सुविधा
पेट्रोल पंप में पेट्रोल पंप के मालिक और पेट्रोलियम कंपनी का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर लिखकर टांगना होता है साथ ही उस नोटिस वोर्ड पर पेट्रोल पंप में उसके खुलने और बंद होने के टाइम भी लिखा होना चाहिए इसके अलावा नोटिस में होली डे की भी जानकारी होनी चाहिए
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें