अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:01:00 PM
विदेशों में बैन है भारत में बिकने वाली ये चीजें - These things sold in India arebanned abroad - हम अपनी रोजाना की भागदौड भरी जिंदगी में बहुत सारी ऐसी बस्‍तुओं का प्रयोग करते हैं जो हमें लगती हैं कि ये चीजें हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं लेकिन आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि आप भारत में जिन चीजों का इस्‍तेमाल धडल्‍ले से करते हैं उनमें से बहुत सारी चीजें विदेशों में बैन हैं तो आइये जानते हैं विदेशों में बैन है भारत में बिकने वाली ये चीजें - These things sold in India are banned abroad

विदेशों में बैन है भारत में बिकने वाली ये चीजें - These things sold in India are banned abroad

यह भी पढें - जानें घडी का आविष्‍कार कब,कैसे और क्‍यों हुआ

रेड बुल (Red Bull)

रेड बुल एक ऊर्जा पेय पदार्थ है ये 1987 में एक ऑस्ट्रियाई कंपनी द्वारा बनाई गई थी ये ड्रिंक भारत में खूब बिक रही है हालांकि ये ड्रिंक भारत के बडे शहरों में काफी अधिक संख्‍या में प्रयोग में लाई जाती है इस ड्रिंक को पीने से शरीर में थोड़ा टाइम एनर्जी तो जरूर रहती है लेकिन भविष्य में इसका सेवन डिप्रेशन , हाइपरटेंशन तथा हृदय संबंधी बीमारियों का कारण बनता है यूरोप के उच्‍च न्‍यायालय ने तो इसे सीधा बैन कर दिया है माना जा रहा है कि इसे पीने से लोगों की मौत हो रहीं है इसके अंदर अधिक मात्रा में इस्‍तेमाल होने वालेे कैफीन और दूसरे केमिकल्‍स मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक हैं

सर्दी व सरर्दद की दवाईयां (Cold and headache medicine)

जब भी हमें कभी सर्दी होती है या सर में दर्द होता है तो हम बिना किसी डॉक्‍टर की सलाह से बाजार से कोई भी सर्दी या सरदर्द की दवा खा लेते हैं हालांकि उन गोलियॉ से हमारी सर्दी और सरदर्द ठीक भी हो जाता है यहॉ तक कि अगर कोई नयी दवा बाजार में आती है तो उसका खूब प्रचार किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग उसका इस्‍तेमाल कर सकें पर क्‍या आप जानते हैं इनमें कई ऐसे तत्व होते हैं जिनके कारण डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी आदि दूसरी तरह की बीमारियों के चांस बढ़ जाते हैं ऐसा माना जाता है कि इसमें फेनयलप्रोपनॉलमीने नाम के एक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो असल में अधिकतर देशों में बैन किया गया है

कीटनाशक (Pesticide)

भारत में कीटनाशक दवायेंं बडी संख्‍या में बेची जाती है हर बर्ष कई तरह की कीटनाशक दवा बाजार में बिकने के लिए आ जाती है दरअसल इनका प्रयोग खेतों में अनाज की फसल को उगाने और उसको किट-पतंगों जैसी बिमारीयों से दूर रखने के लिये होता है लेकिन अमेरिका समेत कई देशों ने कीटनाशक को अपने यहॉ बैन कर रखा है हालांकि कई कीटनाशक दवाओं को तो भारत में भी बैन कर दिया गया है लेकिन फिर भी बहुत सारी हानिकारक कीटनाशक दवायें भारतीय बाजारों में बिक रही हैं दरअसल इन दवाओं में प्रयोग होने वाले हानिकारक कैमिकल खाने के साथ हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं और अनेकों स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं

किंडर जॉय (Kinder Joy)


भारत में बिकने वाला ये चोकलेट बच्‍चों की बहुत ही पंसदीदा चीज है ये भारत में बहुत बडे स्‍तर पर विकती है लेकिन अमेरिका केे साथ कई देशों में ये बैन है क्‍योंकि उनका मनाना है कि ये चोकलेट बच्‍चों के लिए हानिकारक है ये चॉकलेट बच्चों के गले में फंस सकती है इसके साथ मिलने वाला खिलौना आकार में बहुत छोटा होता है जिसे छोटे बच्चे निगल सकते हैं

Tag - products banned abroad but widely available in India, What are products that are banned in foreign countries, These Products Are Banned All Over The World, banned products in foreign countries,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें