अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:50:00 PM
क्‍या होता है लॉक डाउन क्‍या हैै इसका फायदा - What is the lockdown - चीन से शुरू होने वाला खतरनाक वायरस कोरोना ने इस समय दुानियॉ में तहलक मचा रखा है और अभी तक किसी भी देश के पास इसका कोई इलाज नहीं है और ये एक ऐसा वायरस है जो कि एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में फैलता हैै तो इसी को रोकने के लिए लॉक डाउन करना पड रहा है पर क्‍या आप जानते हैं कि लॉक डाउन क्‍या होता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं क्‍या होता है लॉक डाउन क्‍या है इसका फायदा - What is the lockdown

क्‍या होता है लॉक डाउन क्‍या है इसका फायदा - What is the lockdown

सबसे पहले तो लॉक डाउन से आप लोगों को डरने की काई जरूरत नहीं है क्‍योंकि लॉक डाउन आप सभी को कोरोना नामक खतरनाक वायरस से बचाने के लिऐ है लॉकडाउन (Lock down) का मतलब है ताला बंदी लॉकडाउन एक इमर्जेंसी व्यवस्था होती है अगर किसी क्षेत्र में लॉकडाउन हो जाता है तो उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है जीवन के लिए आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है अगर किसी को दवा या अनाज की जरूरत है तो बाहर जा सकता है या फिर अस्पताल और बैंक के काम के लिए अनुमति मिल सकती है छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल के काम से भी बाहर निकलने की अनुमति मिल सकती है

भारत में तो अभी कुछ ही राज्‍यों में लॉकडाउन की स्थित है लेकिन चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है चूंकि चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया है

कब कब हुआ लॉक डाउन


  • अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद वहां तीन दिन का लॉकडाउन किया गया था
  • दिसंबर 2005 में न्यू साउथ वेल्स पुलिस फोर्स ने दंगा रोकने के लिए लॉकडाउन किया था
  • 19 अप्रैल, 2013 को बोस्टन शहर को आतंकियों की खोज के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था
  • नवंबर 2015 में पैरिस हमले के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए किया गया था 2015 में ब्रुसेल्स में पूरे शहर को लॉकडाउन किया गया था

Tag - Coronavirus, Covid-19 coronavirus,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें