अभिमन्‍यु भारद्वाज 9:33:00 PM A+ A- Print Email
हिंदी भाषा सहित अंग्रेजी भाषा की भी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इरफान खान (irrfan khan) का 29 अप्रैल 2020 को मुम्‍बई में निधन हो गया वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था तो आइये जानते हैं इरफान खान का जीवन परिचय - Biography of irfan khan in hindi

इरफान खान का जीवन परिचय - Biography of irfan khan in hindi

इरफान खान का जीवन परिचय - Biography of irfan khan in hindi

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है उनके पिता टायर का व्यापार करते थे इनके पिता का नाम यासीन अली खान और माता का नाम सईदा बेगम था बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्टर इरफ़ान खान ने हॉलीवुड में भी काम कर चुके थे

इरफान खान वचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन फॅमिली की इजाजत न मिलने के कारण उन्हें अपना लाइन चेंज करना पड़ा इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्‍हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्‍कालरशिप प्राप्‍त हुई थी और इन्‍होंने 1984 में नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया इनका विवाह 23 फरवरी 1995 को सुपादा सिकदर से हो गया

केरियर

ड्रामा स्‍कूल में पढाई पूरी करने के बाद ये मुम्‍बई चले गये और यहॉ आकर इनके करियर की शुरूआत हुई इरफ़ान खान के करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से हुई थी ये शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए थे इनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘सलाम बाम्‍बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुई थी इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्‍स’, ‘पीकू’ जैसी फिल्‍मों से मिली साल 2005 में इरफान खान को बतौर लीड रोल अपनी पहली फिल्म मिली थी और इस फिल्म का नाम ‘रोग’ था इरफान ने बॉलीवुड सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार प्रदर्शन किया था

सम्‍मान (Award)

इरफान खान को 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड दिया जा चुका है
साल 2003 में इन्‍हें फिल्मफेयर खिताब नेगेटिव किरदार के लिए दिया गया था
साल 2007 में खान को ‘लाइफ इन मेट्रो’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था इसी फिल्‍म के लिए इन्‍हें 2008 में IIFA पुरस्कार भी दिया गया था
साल 2012 में इरफान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था ये अवार्ड इनकी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए दिया गया था

Tag - Irrfan Khan Profile, irrfan khan biography career, irrfan khan movies, irrfan khan son, irrfan khan death, irrfan khan wife


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें