जानें हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के बारे में - Know about hydroxy Chloroquinemedicine - पूरी दुनियॉ में कोरोना वायरस के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए आजकल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन नाम की दवा की बहुत मांग बढ गई पर क्या आप जानते हैं कि क्या है हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा और क्यों इसकी अब इतनी मांग है अगर नहीं तो आइये जानें हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के बारे में - Know about hydroxy chloroquine medicine
जानें हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के बारे में - Know about hydroxy chloroquine medicine
सबसे पहले हम आपको बता दें इस दवा का भारत सबसे बडा निर्यातक है ऐसा माना जा रहा है कि ये दवा कोरोना वायरस पर कारगर सावित हो रही है इसी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत से इस दवा की मांग की है और कहा कि भारत दवा से प्रतिबंध हटा दे अब भारत ने इस दवा से प्रतिबंध हटा दिया है लेकिन ये दवा देश से वाहर तभी भेजी जाऐगी जब देश में इसकी पूर्ती हो जाऐगी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका सहित दुनिया के करीब 30 देशों ने भारत से इस दवा की मांग की हैभारत इस दवा के इस्तेमाल को लेकर भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध या संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जिनमे डॉक्टर, नर्से, सफाई कर्मचारी, हेल्पर आदि के इलाज के लिए सिफारिश की थी। इसी को देखते हुए इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी
ये दवा एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से अलग है इस दवा को मलेरिया के उपचार में तो इस्तेमाल किया ही जाता है, साथ ही इसका प्रयोग आर्थराइटिस के उपचार में भी होता है 19 मार्च को द लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में लिखे गये लेख में यह बताया गया कि इस दवा को कोरोनावायरस के खिलाफ प्रयोग मे लाया जा सकता है इस दवा का असर SARS-CoV-2 पर पडता है जो COVID-2 का कारण है
मलेरिया में इस्तेमाल होना वाली दवा क्लोरीकिन के साइड इफेक्ट में सिर चकराना, सिर दर्द, मूड का खराब होना, स्किन में खुजलाहट, सूजन, क्रैम्प, स्किन का पीला पड़ जाना, मांसपेशियों में कमजोरी, नाक से खून बहना और सुनने में दिक्कत होना शामिल है ओवरडोज से मौत तक हो सकती है हाइड्रोक्सीक्लोरीकिन से सिर दर्द, सिर चकराना, ब्लड ग्लूकोज का कम होना, नींद आना, भूख कम लगना, अवसाद, अंधापन, क्रैम्प और दिल का काम करना बंद कर देना शामिल है
Tag - Hydroxychloroquine, Things to know about Hydroxychloroquine, Know about hydroxy chloroquine medicine
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें