इस साल यह प्रतिष्ठित सम्मान दो अमेरिकी विज्ञानियों डेविड जूलियस (David Julius) और एर्डम पटापौटियन (Ardem Patapoutian) को मिला है दोनों ने तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की खोज की थी पिछले साल यह पुरस्कार हार्वे अल्‍टर (Harvey Alter), माइकल हॉगटन (Michael Houghton) और चार्ल्‍स राइस ( Charles Rice) को संयुक्त रूप से दिया गया था। इन वैज्ञानिकों ने मिलकर हेपटाइटिस सी वायरस की खोज की थी तो आइए जानते हैं चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के बारे में - Know About the Nobel Prize in Medicine 

चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार - Nobel Prize in Medicine

चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार - Nobel Prize in Medicine 

  • 1901 से लेकर अब तक चिकित्सा के क्षेत्र का नोबेल परुस्कार 112 बार कुल 224 चिकित्सा वैज्ञानिकों को दिया जा चुका है
  • यह पुरुस्कार वर्ष 1915, 1916, 1917, 1918, 1921, 1925, 1940, 1941, और 1942 में किसी को भी नहीं दिया गया था
  • यह पुरुस्कार 39 बार किसी चिकित्सा वैज्ञानिक को एकल रूप से दिया गया है
  • 2 लोगों को सयुक्त रूप से यह पुरुस्कार 34 बार प्रदान किया गया है
  • 39 बार यह पुरुस्कार 3 लोगों को सयुक्त रूप से दिया गया था
  • जर्मन के एमिल एडोल्फ़ वॉन बेहरिंग को चिकित्सा के क्षेत्र का पहला पुरुस्कार 1901 में प्रदान किया गया था
  • यह परुस्कार सबसे कम उम्र में कनाडा के वैज्ञानिक फ्रेडरिक ग्रांट बैंटिंग को दिया गया था 1923 जब इनको यह पुरुस्कार दिया गया था तब उनकी उम्र मात्र 32 वर्ष थी
  • इस पुरुस्कार को पाने वाले सबसे अधिक उम्र के चिकित्सा वैज्ञानिक अमरीका के पीटोन रोउस थे इनको यह परुस्कार 1966 में 87 वर्ष की आयु में दो अन्‍य वैज्ञानिकों के साथ दिया गया था
  • चिकित्‍सा के क्षेत्र में अब तक कुछ 12 महिलाओं को ये सम्‍मान दिया जा चुका है
  • अमेरिका की गेर्टिकोरी यह पुरस्‍कार पाने वाली पहली महिला थी उन्‍हें ये पुरस्‍कार 1947 में दिया गया था
  • गेर्टिकोरी को यह पुरस्‍कार उनके पति कार्ल कोरी व एक अन्‍य के साथ संयुक्‍त रूप से दिया गया था
  • अमरीका के आर्थर कोर्न और रोजर कोर्नबर्ग ऐसे पिता पुत्र थे जिन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था आर्थर कोर्न को 1959 में और उनके पुत्र रोजर कोर्नबर्ग को 2006 में यह सम्‍मान दिया गया था


    Tag - Nobel Prize in Physiology or Medicine, Who won the most recent Nobel Prize for Medicine, Winners of Nobel Prize 2021

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें