यह रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच है, जिसके द्वारा करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को फुल स्पीड मिलेगी यह योजना देश में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की चुनौतियों से निपटने के लिए एक समग्र प्‍लान है तो आइये जानें क्या है प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना - Know what is Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana

जानें क्या है प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना - Know what is Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana

जानें क्या है प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना - Know what is Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana


पीएम गति शक्ति मास्‍टर प्‍लान की चर्चा सबसे पहले 15 अगस्‍त 2021 को हुई थी और इसके बाद इसी वर्ष 13 अक्‍टूबर को इस योजना को लॉन्‍च किया गया पीएम गति शक्ति मिशन 100 लाख करोड रूपये की योजना है यूपी के बजट 2022 में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़ का प्रावधान रखा गया है इस योजना में सरकार के 16  मंत्रालय एक ही प्‍लेटफॉर्म पर काम करेंगे जिसमें रेलवे, सडक एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं गैस, टेलीकॉम, पावर, शिपिंग, और एविएशन जैसे मंत्रालय शामिल होगें 
इस योजना के तहत 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और 2 डिफेंस बनाने प्‍लान है इसके तहत भारत के हर गॉव को 4 जी नेटवर्क कवरेज के दायरे में लाना है साथ ही सरकार का 17000 किलोमीटर नई गैस पाइपलाइन का नेटवर्क भी बनाना चाहती है इसके तहत नेशनल हाईवे नेटवर्क का 2 लाख किलोमीटर तक विस्तार, 220 नए एयरपोर्ट्स, हेलीकॉप्टर्स और वाटर एयरोड्रम बनाने का टारगेट है इस योजना में भारतमाला, सागरमाला, पोर्ट्स, उडान, इकॉनोमिक जॉन रेलवे जैसे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसी योजना कवर होंगी  
इससे लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने और आने के लिए अलग-अलग तरह के ट्रांसपोर्ट का विकल्प मिलेगा. जिस इलाके में रोड कनेक्टिविटी को उन्नत बनाने की जरूरत है, वहा रोड प्रोजेक्ट्स पर फोकस किया जा रहा है
गति शक्ति योजना के तहत वर्ष 2019 में शुरू की गई 110 लाख करोड़ रुपए की ‘राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन’ को समाहित किया जाएगा सरकार का ऐसा मानना है कि इस योजना से ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुधार होगा बेहतर प्‍लानिंग से प्रोडेक्‍टविटी बढेगी 
इस योजना के तहत सरकार पूरे देश में 109 फार्मा क्‍लस्‍टर विकसित करेगी इससे देश का हेल्‍थ केयर मजबूत बनेगा 

Tag -  PM Gati Shakti, Pm Gati Shakti Yojana Live, Pradhan Mantri Gati Shakti programme

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें