हाल ही में भारत सरकार ने सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरूआत की है इस योजना के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से सेनाओं में भर्ती होगी तो आइये जानें क्या है अग्निपथ योजना - Know what is Agneepath Scheme
जानें क्या है अग्निपथ योजना - Know what is Agneepath Scheme
यह भी पढें - भारतीय नौसेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- इस योजना में इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती होगी
- जिन सैनिकों को इस योजना में भर्ती किया जाऐगा उन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा
- इस योजना में 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा
- अग्निपथ योजना सिर्फ जवानों के लिए है यह योजना अफसरों पर लागू नहीं होगी
- इस योजना के तहत आयु सीमा - 17.5 वर्ष से 21 वर्ष वालों को मौका मिलेगा
- आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिक स्तर की भर्ती के नियम पुराने वाले ही रहेंगे
- जनरल ड्यूटी (जीडी) सैनिक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास ही रहेगी अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा
- अगले 90 दिनों में अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार भर्तियां निकाली जाएंगी
- इसके तहत आर्मी में 40 हजार, एयरफोर्स में 3500 और नेवी में 2500 भर्तियां होंगी
- अभ्यर्थियों नई भर्तियों की जानकारी joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in पर जाकर देख सकते हैं
- हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी
- इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा
- इंडियन आर्मी में हालांकि सिर्फ युवकों को भर्ती का मौका मिलेगा वायुसेना एवं नौसेना ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत युवतियों को भी अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा
- अग्निवीरों को 4 साल बाद सेना से ड्यूटी मुक्त होने वाले 75 फीसदी ऐसे अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा
- इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाणपत्र और बैंक लोन के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी
- चार साल की सेवा के बाद सेना से ड्यटूी मुक्त किए गए नौजवानों को केंद्र और राज्य सरकार रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करेंगी
- सीआर पी एफ और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाऐगा
- इसके अलावा यूपी सरकार, उत्तराखंड सरकार और एमपी सरकार ने अपनी अपनी पुलिस भर्तियों में इन युवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है
- सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी
- अगर कोई अग्निवीर नौकरी के दौरान दिव्यांग हो जाते हैं तो 100 फीसदी अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75 फीसदी अक्षमता पर 25 लाख रुपये और 50 फीसदी अक्षमता पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे
- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) रक्षा अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर 10वीं कक्षा पास कर अग्निपथ सेवा में आने वाले अग्निवीरों को 12वीं का प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए एक विशेष प्रोग्राम तैयार करेगा
- यह प्रमाणपत्र सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि आगे की शिक्षा के लिए भी पूरे देश में मान्य होगा
Tag - What is Agnipath scheme, who all can apply, Know All About Agneepath Scheme, Agneepath Scheme
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें