हाल ही में भारत सरकार ने पीएम श्री ('पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया') योजना लोन्च की है जिसके तहत भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 14500 स्कूलों को आधुनिक बुनियादी ढांचे, उच्च शिक्षण उपकरण और प्रौद्योगिकी, स्मार्ट क्लासरूम, एडवांस्ड खेल सुविधाओं आदि के साथ अपग्रेड किया जाएगा तो आइये जानते हैं जानें क्या है पीएम श्री योजना - Know what is PM Shri Yojana
जानें क्या है पीएम श्री योजना - Know what is PM Shri Yojana
यह भी पढें - जानें क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद बड़ा किया है जिसमें पीएम श्री स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे. वर्ष 2022-23 से 2026 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए 27360 करोड़ की लागत से इस योजना को शुरू किया जाऐगा इस योजना की घोषणा पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर की थी पीएम श्री - एक केंद्र प्रायोजित योजना जहां कुल लागत आमतौर पर केंद्र और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के बीच 60-40 विभाजित होती है
पीएम श्री के अंतर्गत स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को मेंटरशिप प्रदान करके उसका नेतृत्व करेंगे
इस योजना के तहत स्कूलों को सौर पैनलों, स्मार्ट अपशिष्ट निपटान और प्रबंधन प्रणाली, प्राकृतिक रूप से खेती किए गए पोषण उद्यान, जल संरक्षण और संचयन प्रणाली, आदि के साथ "ग्रीन स्कूल" के रूप में भी विकसित किया जाएगा प्रत्येक स्कूल को मेंटरिंग के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों से जोड़ा जाएगा और स्थानीय कारीगरों के साथ इंटर्नशिप के प्रावधान होंगे
सरकार के इस योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया
इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कम से कम एक आदर्श विद्यालय विकसित करना चाहती है
इस योजना के लिए स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं आवेदन करना होगा योजना के पहले दो वर्षों के लिए पोर्टल वर्ष में चार बार प्रत्येक तिमाही में एक बार खोला जाएगा
प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5 / 1-8) और माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1-10 / 1-12 / 6-10 / 6-12) केंद्र / राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों / स्थानीय स्व- यूडीआईएसई+ कोड वाले स्कूलों को योजना के तहत चयन के लिए विचार किया जाएगा
ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता के अनुकरणीय विद्यालयों के रूप में उभरेंगे. इन स्कूलों में अपनायी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था अधिक प्रायोगिक, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित, जिज्ञासा एवं शिक्षार्थी केंद्रित होगी. इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी
Tag - Pm-Shri Scheme, PM SHRI Scheme 2022, PM Shri Yojana 2022 for Development, Modi announces PM-SHRI Yojana, pm shri scheme in hindi,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें