मानव हृदय के बारे में रोचक तथ्य - interesting facts about the Human Heart - हृदय गहने गुलाबी रंग का शंकुकार एक खोखला मांसल अंग है यह एक पंप की तहर कार्य करता है जो रक्त को परिसंचरण के लिए रक्त वाहिनियों द्वारा समूचे शरीर में भेजता है तो आइये जानें मानव हृदय के बारे में रोचक तथ्य - interesting facts about the Human Heart
मानव हृदय के बारे में रोचक तथ्य - interesting facts about the Human Heart
यह भी पढें - जानें मानव रक्त के बारे मेें- एक वयस्क मनुष्य का दिल 1 मिनट में औसतन 72 बार, पूरे दिन में 1,00,000 बार, 1 वर्ष में 3,600,000 बार, और पूरे जीवनकाल के दौरान 5 अरब बार धड़कता है
- नए पैदा हुए बच्चे के दिल की धड़कन सबसे तेज (70-160/मिनट) होती है
- बुढ़ापे में दिल की धड़कन सबसे धीमी हो जाती है
- इसके अलावा अभी तक किसी इंसान की सबसे कम 26 धड़कन प्रति मिनट और सबसे ज्यादा 480 धड़कन प्रति मिनट रिकॉर्ड की गई है
- एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति का हृदय एक बंद मुट्टी जितना होता है
- इसकी लम्बाई 14cm, चौडाई 9cm तथा वजन 225 ग्राम से 325 ग्राम तक होता है
- स्त्रियों के दिल का औसत वजन 225 ग्राम तक होता है
- हृदय बक्ष गुहा में दोनों फेफडों के बीच में मध्यस्थानिक भाग में स्थित रहता है
- हृदय का आधार भाग कुछ चौडा होता है जिसे हृदयाधार कहते हैं
- गर्भस्थ शिशुओं का ह्रदय प्रति मिनट लगभग 140 से 150 बार धडकता है
- सामान्य स्थिति में ह्रदय प्रति मिनट शरीर में 6 से 7 लीटर रक्त का परिसंचरण करता है
- लेकिन दौड़ते समय या अन्य कठोर शारीरिक परिश्रम करते समय यह 20 से 30 लीटर खून परिसंचरण करता है
- हृदय 3 मास के गर्भस्थ भ्रूण से लेकर मनुष्य के जीवित रहने तक लगातार कार्य करता है
Tag - Amazing Facts About the Human Heart, Human Heart, Incredible Facts About the Human Heart, Anatomy of the Human Heart, Fun Facts About the Heart You Didn't Know, human heart facts, human heart function
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें