जानें कौन थे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी - know about Brigadier Kuldip Singh Chandpuri - भारतीय सेना में एक सेवानिवृत्त अधिकारी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी जिन्होंने लोंगावाला के प्रसिद्ध लड़ाई अहम भूमिका निभाई थी बालीवुड की मशहूर फिल्म वॉर्डर लोंगेवाला की लडाई पर आधारित थी जिसमें ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार सन्नी देओल ने निभाया था इस फिल्म को जेपी दत्ता ने बनाया था तो आइये जानते हैंं जानें कौन थे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी - know about Brigadier Kuldip Singh Chandpuri
जानें कौन थे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी - know about Brigadier Kuldip Singh Chandpuri
- ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का जन्म 22 नवंबर 1940 अविभाजित भारत के पंजाब क्षेत्र में मांटगोमेरी में हुआ था
- इन्होंने 1962 में होशियारपुर गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की तब एनसीसी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी
- ये 22 वर्ष की अवस्था में 1962 में पंजाब रेजीमैंट की 23 बीं बटालियन में भर्ती हुऐ थे
- इन्होंने 1965 में हुए भारत पाक युद्ध में हिस्सा लिया था
- इसके बाद इन्होंने गाजा तथा मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र की इमरजेंसी सेना में भी अपनी सेवाएं दी
- वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान लोंगेवाला बॉर्डर पोस्ट युद्ध के दौरान मेजर चांदपुरी ने अहम भूमिका निभाई थी
- इस युद्ध के दौरान इन्होंने महज 120 सैनिकों की सहायता से पाकिस्तान केे करीब 3000 सैनिकों को धूल चटाई थी
- इस युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक कुलदीप सिंह के सैनिकों को छू भी नहीं पाए और सिर्फ दो सैनिक घायल हुए थे
- इस युद्ध में इनकी अहम भूमिका को देखते हुऐ इन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था
- 17 नवम्बर की सुबह करीब 9 बजे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया
Tag - major kuldeep singh chandpuri, Brigadier Kuldip Singh Chandpuri dies, Hero of Battle of Longewala, Border Movie Real Hero Brigadier Kuldip Singh Chandpuri,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें