शीला दीक्षित का जीवन परिचय - Biography of Sheila Dixit in hindi - दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और केरल की पूर्व राज्यपाल शीला दीक्षित जी का 20 जुलाई 2019 को 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया वे देश की पहली ऐसी महिला मुख्यमंत्री थीं जिन्होंने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला था तो आइये जानते हैं शीला दीक्षित का जीवन परिचय - Biography of Sheila Dixit in hindi
शीला दीक्षित के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Sheila Dikshit
- शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब (punjab) के कपूरथला नगर में हुआ था
- इनके पिता का नाम विनोद दीक्षित है
- इन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी
- इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की थी
- इनका विवाह उन्नाव (यूपी) के आईएएस अधिकारी स्वर्गीय विनोद दीक्षित से 1962 में हुआ था
- इनके पति बंगाल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के नेता स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे
- ये राजनीति में आने से पहले कई संगठनों से जुड़ी रही हैं और उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए दिल्ली में दो हॉस्टल भी बनवाए
- शादी के बाद शीला दीक्षित ने कन्नौज लोकसभा का चुनाव लड़ा और 1984 से 1989 तक वहॉ की सांसद बनीं
- शीला दीक्षित जी 1986 से 1989 तक केन्द्रीय मंत्रिमंडल में संसदीय मामले की राज्यमंत्री रहीं तथा बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री बनीं
- ये 3 दिसम्बर, 1998 से 4 दिसम्बर, 2013 तक लगातार 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थीं
- इन्हें वर्ष 2008 में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में देश की सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना गया था
- इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें 2014 में केरल का राज्यपाल बनाया दिया
- लेकिन अगस्त, 2014 में उन्होंने इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया था
- उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के विरोध में शीला दीक्षित ने प्रभावकारी प्रदर्शन भी किए थे, जिसकी वजह से उन्हें अगस्त 1990 में 23 दिनों की जेल यात्रा भी करनी पड़ी थी
- इनका निधन 20 जुलाई 2019 को दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल शाम 3 बजकर 55 मिनट पर हो गया
- इनका अंतिम संस्कार 21 जुलाई 2019 को दोपहर ढाई बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा
Tag - Sheila Dikshit, Sheila Dikshit Death, Former Delhi CM Sheila Dikshit dead, Biography of Sheila Dixit
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें