जानें बजट 2019 की मुख्य बातें - know the Headlines of Budget 2019 (PDF) - देश की पहली पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार यानि 5 जुलाई को संसद में अपना बजट पेश किया ये बजट पेश करने वाली दूसरी महिला हैं इनसे पहले भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने 1970 मेंं प्रधानमंत्री रहते हुुुए बजट पेश किया था तो आइये जानते हैं जानें बजट 2019 की मुख्य बातें - know the Headlines of Budget 2019 (PDF)
बजट 2019 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about budget 2019 (PDF)
यह भी पढें - भारत का केन्द्रीय बजट और उसकी महत्वपूर्ण बातें- जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मान धन योजना के तहत छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है
- वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार 1 से 20 रुपये के नए सिक्के जल्द लोगों के लिए जारी करेगी
- बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2% का TDS लगाया जाएगा
- उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के तहत 2022 तक हर गांव में बिजली पहॅुचाई जाऐगी
- नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा
- जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा
- बीमा सेक्टर में 100 फीसदी FDI पर भी विचार किया जा रहा है
- देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा
- एक लाख किमी तक सड़कों को बेहतर किया जाएगा
- रोजाना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य, गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा
- हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा सरकार का लक्ष्य 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य है
- राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (National Research Foundation) बनाने का ऐलान किया गया.
- सरकार उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी
- अब NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा मिलेगी अब उन्हें 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं है
- महंगी धातुओं पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है
- 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
- ब्याज पर छूट की सीमा 2 से बढ़कर 3.5 लाख हुई हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख की छूट
- मुद्रा स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को एक लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
- हर महिला के जन-धन योजना के तहत अकाउंट खोले जाएंगे
- खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलों को लोकप्रिय बनाने तथा खिलाड़ियों के विकास के लिये राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड के गठन का प्रस्ताव
इस पोस्ट को पीडीएफ में डाउनलोड करने लिए यहॉ क्लिक करें
क्या होगा महंगा - What will be expensive in budget 2019
- काजू
- किताब
- ऑटो पार्ट्स
- सिंथेटिक रबर
- पीवीसी
- टाइल्स
- तंबाकू उत्पाद
- ऑप्टिकल फाइबर
- स्टेनलेस उत्पाद
- फ्रेम और सामान
- एसी
- लाउडस्पीकर
- वीडियो रिकॉर्डर
- सीसीटीवी कैमरा
- वाहन के हॉर्न
- सिगरेट
क्या होगा सस्ता - What will be cheap in budget 2019
- होम लोन लेना
- साबुन
- शैंपू
- बालों का तेल
- टूथपेस्ट
- बिजली का घरेलू सामान
- ब्रीफकेस
- यात्री बैग
- सेनिटरी वेयर
- बोतल
- कंटेनर
- रसोई में प्रयुक्त सामान
- गद्दा
- बिस्तर
- चश्मों के फ्रेम
- बांस का फर्नीचर
- बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे
- कैमरा मॉड्यूल
- मोबाइल फोन के चार्जर
- सेटअप बॉक्स
Tag - Union Budget, budget 2019 pdf, Budget Highlights, Budget 2019 highlights PDF download,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें