अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:13:00 PM
हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता राज कपूर (raj kapoor) के बेटे और पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के पोते और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पिता ऋषि कपूर जिनका 30 अप्रैल 2020 को बोन मेरो कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में देहान्‍त हो गया तो आइये जानते हैं ऋषि कपूर का जीवन परिचय - Rishi Kapoor Biography In Hindi

ऋषि कपूर का जीवन परिचय - Rishi Kapoor Biography In Hindi

ऋषि कपूर का जीवन परिचय - Rishi Kapoor Biography In Hindi

यह भी देखें - इरफान खान का जीवन परिचय – Biography of irfan khan in hindi

ऋषि कपूर का जन्‍म 4 सितंबर, 1952 को पंजाब के कपूर परिवार में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था इसकी प्ररि‍म्भिक शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल से पूरी हुई बाद में अजमेर के मेयो कॉलेज से आगे की पढाई पूरी की 22 जनवरी 1980 में कपूर ने अभिनेत्री नीतू सिंह (Actress Neetu Singh) से शादी की उन्हें एक बेटा और एक बेटी है उनका बेटा रणबीर कपूर अभिनेता है और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर सहनी डिज़ाइनर है

केरियर

ऋषि कपूर 1970 में पहली बार उनके पिता की फ़िल्म “मेरा नाम जोकर” में अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था इससे पहले वह 'श्री 420' में छोटे बच्चे के रूप में नजर आ चुके थे इसके बाद 1973 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “बॉबी” में ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये और उनके साथ डिम्पल कपाडिया भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आयी थीं 'बॉबी' की जबरदस्त सफलता के बाद ऋषि 90 से ज्यादा फिल्मों में रोमांटिक रोल करते नजर आए थे उन्होंने एक इंग्लिश फ़िल्म “डोंट स्टॉप ड्रीमिंग” में भी काम किया था उस फ़िल्म को उनके भाई आदित्य राज कपूर ने निर्देशित किया था उन्होंने फिल्म “आ अब लौट चलें” (1999) को निर्देशित किया जिसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई थी जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी

पुरस्‍कार

1974 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार - बॉबी
2008- फ़िल्मफ़ेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Tag - rishi kapoor family, rishi kapoor son, rishi kapoor movies, rishi kapoor ke bhai ka naam, rishi kapoor and wife, rishi kapoor age death, facts about rishi kapoor

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें